GST दरों में जुड़ेगा नया स्लैब, धूम्रपान उत्पाद होंगे महंगे

सिगरेट और तंबाकू खाने वालों की जेब पर फिर से दबाव बढ़ने वाला है। सरकार ने तंबाकू पर GST बढ़ाने की सिफारिश की है, जिससे यह 35% हो जाएगा। जल्द ही इस पर अंतिम निर्णय होगा।

Dec 3, 2024 - 18:29
Dec 4, 2024 - 10:11
 0  143
GST दरों  में जुड़ेगा नया स्लैब, धूम्रपान उत्पाद होंगे महंगे

GST: सिगरेट और तंबाकू का सेवन करने वालों की जेब का खर्च अब जल्द ही बढ़ने वाला है। दरअसल, इस पर लगने वाले जीएसटी की दरों को बढ़ाया जा सकता है। GST Counsile काउंसिल की बैठक से पहले बढ़ाई गयी दर को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित किए गए मंत्रियों के समूह (GoM) ने तंबाकू प्रोडक्ट्स पर जीएसटी 28 फीसदी से बढ़ाकर अब 35 फीसदी किए जाने की सिफारिश की है। हालांकि, इस पर अंतिम फैसला 21 दिसंबर को होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में ही लिया जाएगा। पीटीआई PTI रिपोर्ट के अनुसार, GST दरों को तर्कसंगत बनाने के लिए गठित मंत्रियों के समूह ने सोमवार को सिगरेट एवं तंबाकू जैसे हानिकारक प्रोडक्ट्स के साथ ही कोल्ड ड्रिंक पर भी जीएसटी की दर को मौजूदा 28 फीसदी से बढ़ाकर 35 फीसदी किए जाने की सिफारिश की। अगर सरकार यह फैसला लेती है, तो इन उत्पादों के दाम में बड़ा उछाल देखने को मिल सकता है। एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि बिहार के उप-मुख्यमंत्री (Bihar Deputy CM) सम्राट चौधरी की अध्यक्षता में GoM ने ये फैसला लिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि 35 % की यह जीएसटी दर मौजूदा चारों स्लैब 5%, 12%, 18% और 28% से अतिरिक्त होगी। जीओएम ने रेडीमेड और महंगे कपड़ों पर टैक्स रेट्स को भी तर्कसंगत बनाने के साथ ही 148 आइटम्स की दरों में भी बदलाव की सिफारिश की है।

GoM ने 1,500 रुपये तक की कीमत वाले रेडीमेड कपड़ों पर 5 फीसदी जीएसटी की सिफारिश की है, वहीं 1,500 से 10,000 रुपये तक कीमत वाले कपड़ों पर 18 फीसदी और इससे अधिक कीमत वाले कपड़ों पर 28 फीसदी की दर से जीएसटी लगाए जाने की सिफारिश की गई है। GoM ने जीएसटी दरों में बदलाव की जो सिफारिश की है, उसकी रिपोर्ट जीएसटी काउंसिल को सौंपी जाएगी और इस पर अंतिम फैसला 21 दिसंबर की प्रस्तावित बैठक में लिया जाएगा।
साथ ही आपको बता दें कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में GST Counsil की 55वीं बैठक राजस्थान के जैसलमेर में होना प्रस्तावित है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow