विवादास्पद बयान देने के कारण विधानसभा से निलंबित हुए अबू आजमी, योगी आदित्यनाथ ने कहा- यूपी भेजिए, इलाज कर देंगे

महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ कर बुरी तरह से फंस गए है। विवादास्पद बयान देने के कारण अबू आजमी को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्यमंत्री चंद्रकांत पाटिल की ओर से उनके निलंबन का प्रस्ताव पेश किया गया था।

Mar 5, 2025 - 14:39
 0  83
विवादास्पद बयान देने के कारण विधानसभा से निलंबित हुए अबू आजमी, योगी आदित्यनाथ ने कहा- यूपी भेजिए, इलाज कर देंगे

महाराष्ट्र विधानसभा में समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आजमी मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ कर बुरी तरह से फंस गए है। विवादास्पद बयान देने के कारण अबू आजमी को पूरे सत्र के लिए निलंबित कर दिया गया है। बुधवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही संसदीय कार्यमंत्री चंद्रकांत पाटिल की ओर से उनके निलंबन का प्रस्ताव पेश किया गया था। 

यूपी में भी सियासत हुई तेज 
अबू आजमी के बयान को लेकर अब उत्तरप्रदेश में भी सियासत तेज हो गई है। आज विधानसभा में संबोधित करते हुए यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिना नाम लिए अबू आजमी पर निशाना साधा। योगी आदित्यनाथ ने कहा की यूपी भेज दो, उसका इलाज कर देंगे। अब इस पर सपा ने प्रतिक्रिया दी है। सपा विधायक अमिताभ वाजपेयी ने कहा कि यूपी में लोगों का उपचार तो कर नहीं पा रहे अबु का करेंगे। समय बदलता है कौन किसका कर दे कोई नहीं जानता। सपा विधायक ने कहा कि सीएम केवल इतिहास की बात करते हैं वर्तमान में नहीं।

अबू आजमी ने औरंगजेब को बताया महान प्रशासक 
गौरतलब है की सपा विधायक अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करते हुए कहा था की औरंगजेब क्रूर नहीं था। आजमी ने कहा था की सारा गलत इतिहास दिखाया जा रहा है। औरंगजेब ने कई मंदिर बनवाए। सपा विधायक ने कहा की मैंने औरंगजेब के बारे में जितना पढ़ा है, उसने कभी भी जनता का पैसा अपने लिए नहीं लिया, उसका शासन बर्मा (वर्तमान म्यांमार) तक फैला हुआ था, उस समय देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था। उन्होंने कहा था कि मुझे लगता है कि वह एक महान प्रशासक थे, उसकी सेना में कई हिंदू कमांडर थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow