क्रिसमस से होंगे बच्चों के मजे, 5 जनवरी तक रहेंगी छुट्टियां, जारी हुए आदेश
राजस्थान में राज्य सरकार के आदेशों के बाद 25 दिसंबर से सर्दी की छुट्टियां शुरू हो रही है। प्रदेश में सर्दी के सितम को देखते हुए 5 जनवरी तक बच्चों की छुट्टियां रहेंगी।

राजस्थान में राज्य सरकार के आदेशों के बाद 25 दिसंबर से सर्दी की छुट्टियां शुरू हो रही है। प्रदेश में सर्दी के सितम को देखते हुए 5 जनवरी तक बच्चों की छुट्टियां रहेंगी। पहले माना जा रहा था की इस बार सरकार जनवरी में बच्चों की छुट्टियां करेगी। लेकिन अचानक गिरते हुए तापमान को देखते हुए कल से ही बच्चों की छुट्टियां हो गई है। सरकार के ये आदेश प्रदेश के राजकीय और निजी स्कूल दोनों के लिए है। आदेशों की पालना नहीं करने पर स्कूलों पर कार्रवाई भी की जा सकती है।
शिविरा कैलेंडर के अनुसार ही होगा शीतकालीन अवकाश
माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने सोमवार को इसका आदेश जारी कर दिया है। इसमें बताया गया है की सरकारी और निजी स्कूलों में शिविरा कैलेंडर के अनुसार ही शीतकालीन अवकाश किया जाए। सीताराम जाट ने अपने आदेश में कहा की निजी स्कूल में शीतकालीन अवकाश नहीं किया जाता है और स्कूल का संचालन किया जाता है तो स्कूल के खिलाफ राजस्थान गैर सरकार शैक्षिक संस्था अधिनियम 1989 के तहत कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?






