महाकुंभ में आ सकते है कांग्रेस नेता प्रियंका और राहुल गांधी

29 जनवरी को मौनी अमावस्या है, इस दिन भी कई लोग यहां पर स्नान करने वाले है। इसके लिए पहले से ही काफी तैयारियां की जा चुकी है। मौनी अमावस्या पर सरकार का अनुमान है कि 8-10 करोड़ श्रद्धालु स्नान करने आएंगे। इससे पहले कल रक्षा मंत्री राजनाथ सेना के अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे।

Jan 17, 2025 - 13:19
 0  48
महाकुंभ में आ सकते है कांग्रेस नेता प्रियंका और राहुल गांधी

144 साल के बाद आया महाकुंभ अपने आप में ही काफी ऐतिहासिक है। इस बार हो रहे महाकुंभ में करीब 30 करोड़ लोग पुण्य की प्राप्ति करने के लिए महाकुंभ में स्नान कर रहे है। वहीं इतने सारे लोगों के लिए उत्तरप्रदेष सरकार की तरफ से भी काफी अच्छी व्यवस्था है। सुरक्षा व्यवस्था का भी काफी ध्यान रखा गया है। सनातन धर्म की खुबसूरती महाकुंभ में देखी जा सकती है। अब तक कई नागा साधू, संत, कई नेता और काफी बड़ी हस्तियों ने महाकुंभ में स्नान कर चुके है। वहीं 29 जनवरी को मौनी अमावस्या है, इस दिन भी कई लोग यहां पर स्नान करने वाले है। इसके लिए पहले से ही काफी तैयारियां की जा चुकी है। मौनी अमावस्या पर सरकार का अनुमान है कि 8-10 करोड़ श्रद्धालु स्नान करने आएंगे। इससे पहले कल रक्षा मंत्री राजनाथ सेना के अफसरों के साथ मीटिंग करेंगे।

रवि किषन ने महाकुंभ को बताया ऐतिहासिक 
भाजपा नेता रवि किषन ने महाकुंभ को ऐतिहासिक और अद्भुत बताया है। उन्होने कहा की सबको यहां आना चाहिए क्योंकि ये 12 कुंभ के बाद आया हुआ महाकुंभ है। रवि किषन ने विपक्षियों से भी महाकुंभ में आने की अपील की और कहा की वे यहां पर राजनीति ना करें। वहीं माना जा रहा है की कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और राहुल गांधी भी महाकुंभ में आ सकते है। 

महाकुंभ को लेकर अखिलेष ने साधा सरकार पर निषाना 
वहीं महाकुंभ को लेकर सपा प्रमुख अखिलेष यादव ने सरकार के आंकडों को फर्जी बताया है। यादव ने कहा की कुछ ट्रेनें खाली जा रही है। सुनने में ये भी आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है। मोटी-मोटी बात ये है कि भाजपा का हर आंकड़ा फर्जी है। अखिलेष के बयान पर उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा, महाकुंभ से बड़ा धार्मिक आयोजन दुनिया में नहीं होता। ये सब बयान देकर वो क्या दर्शाना चाहते हैं, वही समझते होंगे। वोट की राजनीति होनी चाहिए लेकिन जहां भारत की संस्कृति और सभ्यता की बात आती है वहां हम सबको एक होकर इसे मजबूत करने की कोशिश करनी चाहिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow