चिकित्सा मंत्री के बेटे ने ली अशोक गहलोत के बेटे वैभव की कुर्सी
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की कार्यकारी समिति की बैठक में आज नए अध्यक्ष का चुनाव कर लिया गया है। आपको बता दें कि सहकारिता विभाग आरसीए के बकाया और खेल परिषद के साथ हुए एमओयू को लेकर जांच कर रहा है। सहकारिता विभाग खेल संघों के चुनाव भी करवाने की शक्ति रखता है। ऐसे में आरसीए के पास अध्यक्ष का न होना खतरा बन सकता था। इस सुनवाई की तारीख 12 मार्च है। ऐसी स्थिति को देखते हुए राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन जल्द से जल्द कार्यकारी अध्यक्ष बनाने की प्रक्रिया को पूरा किया है
जयपुर
राजस्थान में सत्ता परिवर्तन होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना पड़ा है। पिछले दिनों वैभव गहलोत के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश होने वाला था। इसका पता चलते ही वैभव गहलोत ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है । अब भजनलाल सरकार के कैबिनेट मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे धनंजय सिंह राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के नए अध्यक्ष बने हैं . आज आरसीए में एजीएम (एनुअल जनरल मीटिंग) बुलाई गई थी। इस बैठक में नए अध्यक्ष के बारे में फैसला लिया गया है।
स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे है धनंजय
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (आरसीए) की कार्यकारी समिति की आज हुई बैठक में नागौर जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष धनंजय सिंह खींवसर को राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन का कार्यवाहक अध्यक्ष चुना गया। आपको बता दें कि धनंजय सिंह स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर के बेटे हैं।
अध्यक्ष बनते ही धनंजय सिंह ने क्रिकेट को बताया प्राथमिकता
अध्यक्ष की कुर्सी संभालते ही धनंजय सिंह ने कहा कि उनकी प्राथमिकता क्रिकेट को आगे बढ़ाना रहेगा। वहीं जब उनसेे पूछा गया कि क्या वो वैभव गहलोत को भी साथ लेकर चलेंगे तो उनका कहना था कि यदि को सकारात्मक सुझाव देगा तो उसका स्वागत है।
What's Your Reaction?






