शानदार फीचर्स वाली Skoda Kylac हुई लॉन्च, कीमत जानकार रह जाएंगे दंग

स्कोड़ा इंडिया की नई SUV Kylac आज भारत में लॉन्च के बाद बुकिंग भी शुरु हो गयी है। शानदार फीचर्स वाली इस SUV की शुरूआती कीमत बहुत ही कम रखी गयी है।

Dec 2, 2024 - 18:26
Dec 2, 2024 - 19:07
 0  45
शानदार फीचर्स वाली Skoda Kylac हुई लॉन्च, कीमत जानकार रह जाएंगे दंग
शानदार फीचर्स वाली Skoda Kylac हुई लॉन्च, कीमत जानकार रह जाएंगे दंग
शानदार फीचर्स वाली Skoda Kylac हुई लॉन्च, कीमत जानकार रह जाएंगे दंग
शानदार फीचर्स वाली Skoda Kylac हुई लॉन्च, कीमत जानकार रह जाएंगे दंग

Skoda India Kylac: स्कोडा इंडिया की नई कार स्कोडा कायलक को खरीदने का प्लान बनाने वालों का इंतजार खत्म हो गया. SUV लवर्स बहुत समय से Skoda Kylaq का इंतज़ार कर रहे थे। स्कोड़ा की इस नई SUV में आकर्षक डिज़ाइन के साथ बहुत सारे फीचर्स देखने मिलेंगे।
 

इंटीरियर है जबरदस्त

स्कोड़ा इंडिया ने अपनी नई एसयूवी कायलक के इंटीरियर में वायरलेस एंड्राइड ऑटो अंड एप्पल कारप्ले के 10.1 इंच सेंट्रल इन्फोटेनमेंट सिस्टम दिया है। इसमें रियल टाइम ड्राइविंग अपडेट के लिए 8 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंटल पैनल, सेगमेंट-फर्स्ट सिक्स-वे इलेक्ट्रिक, वेंटीलेटेड ड्राइवर और फ़्रंट पैसेंजर सीट, की- लैस एंट्री, लदरेट सीट, सिंगल-पैन सनरूफ, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग और कूल्ड ग्लव बॉक्स, के साथ ही सिंगल या ड्यूल-टोन इंटीरियर डिज़ाइन ऑप्शन मौजूद हैं।
इनके अलावा 6 एयर बैग्स, इसोफिक चाइल्ड सीट माउंटिंग पॉइंट्स, हेडरेस्ट और तीन पॉइंट सीट बेल्ट दिये गये हैं।

स्टाइलिश एक्सटीरियर

नई स्कोड़ा Kylaq देखने में पोर्ट और स्टाइलिश नजर आती है जो काफी हद तक कुशाक से मिलता जुलता है। लेकिन प्रोफाइल से यह छोटी नज़र आती है।
साइज में कॉम्पैक्ट होने की वजह से सिटी में राइड करने में आसानी होगी। इसमें स्पेस भी अच्छा मिल जाता है।
17 इंच के अलोय व्हील्स के साथ गाड़ी का डिज़ाइन बेहतर दिखाई देता है। इसे 6 कलर ऑप्शंस में उतारा गया है जिनमें लावा ब्लू, कार्बन स्टील, ब्रिलियन्ट सिल्वर, कैंडी व्हाइट, टोरनेड़ो रेड और ऑलिव गोल्ड शामिल हैं।

आज से बुकिंग शुरु
स्कोड़ा कायलॉक की बुकिंग आज शाम 4 बजे से शुरु हो गयी है। और नये साल में 27 जनवरी से इसकी डिलीवरी भी शुरु हो जाएगी।

वैरियंट्स और कीमत
स्कोड़ा कायलॉक को कंपनी ने 4 अलग अलग वैरियंट्स में लॉन्च किया है। जिसमें बेसिक वर्जन क्लासिक की एक्स शोरूम प्राइस 7.89लाख रुपये रखी गयी है। 
इसके अलावा इसके सिग्नेचर मैनुअल ट्रांसमिशन (Signature MT) और सिग्नेचर ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (Signature AT), सिग्नेचर प्लस मैन्युअल ट्रांसमिशन (Signature Plus MT), सिग्नेचर प्लस ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (Signature plus AT ), और इसका टॉप वेरियंट प्रेस्टीज मैन्युअल ट्रांसमिशन (Priestige MT) और प्रेस्टीज ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन (Prestige AT) है। इसके टॉप वेरियंट की एक्स शोरूम प्राइस 13.25 लाख और 14.40 लाख रुपये रखी गयी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow