फेमस टीवी कलाकार योगेश महाजन की हार्ट अटैक आने से मौत

प्रसिद्ध टीवी आर्टिस्ट योगेश महाजन का दिल का दौरा आने के कारण निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार योगेश फिलहाल टीवी सीरियल शिव शक्ति में शुक्राचार्य की भूमिका कर रहे थे।

Jan 20, 2025 - 13:59
 0  35
फेमस टीवी कलाकार योगेश महाजन की हार्ट अटैक आने से मौत

प्रसिद्ध टीवी आर्टिस्ट योगेश महाजन का दिल का दौरा आने के कारण निधन हो गया है। जानकारी के अनुसार योगेश फिलहाल टीवी सीरियल शिव शक्ति में शुक्राचार्य की भूमिका कर रहे थे। शूटिंग कर के उन्हे जब खुद की तबियत ठीक नहीं लगी तो वे डाॅक्टर के पास गए और दवाई लेकर अपने रूम में जाकर सो गए। लेकिन जब रविवार को योगेश शूटिंग के सेट पर नहीं पहुंचे तो टीम के सदस्यों ने उनके कमरे में जाकर देखा जहां वे अपने बिस्तर पर मृत पाए गए। योगेश को टीम मेंबर्स हाॅस्पिटल भी ले गए पर डाॅक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। 

निधन के बाद टूट गई एक्टर की पत्नी 
योगेश के परिवार में उनकी पत्नी और एक सात साल का बेटा है। एक्टर की मौत के बाद उनकी पत्नी बिलकुल टूट गई है। जलगांव के रहने वाले योगेश का जन्म सितंबर 1976 में एक किसान परिवार में हुआ था। अभिनय में कोई गॉडफादर ना होने पर भी योगेश ने अपनी मेहनत और लगन के दमपर अपनी पहचान मराठी, हिंदी और भोजपुरी सिनेमा में बनाई। मनोरंजन जगत से पहले वह भारतीय सेना में थे। उन्होंने भोजपुरी से अपने अभिनय की शुरुआत की थी। उन्होंने कई मराठी फिल्मों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है।   

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow