सरकार से नाराज राजपूत समाज, गोगामेड़ी की पत्नी ने लगाया वादा खिलाफी का आरोप

श्री राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की विधवा पत्नी शीला शेखावत ने सरकार को उनकी मांगे पूरी करने के लिए 2 दिन का समय दिया है। अगर, मांगे नहीं मानी गई तो तीन मार्च को राजपूत समाज सड़कों पर उतरेगा और मुख्यमंत्री आवास के लिए पैदल मार्च निकालेगा।

Feb 28, 2024 - 19:07
Mar 9, 2024 - 16:40
 0  24

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के परिवार की सुरक्षा एवं भरण पोषण के लिए संघर्ष समिति द्वारा कुछ मांगे रखी गई थी, जिसमें प्रथम मांग अपराधियों की गिरफ्तारी थी। उसके अलावा परिवार के पालन पोषण के लिए मुआवजा, परिवार में योग्य व्यक्ति के लिए सरकारी नौकरी एवं इसी प्रकार की अन्य मांगे रखी गई थी। उसी वक्त भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता राजेंद्र राठौड़ द्वारा इन मांगों पर सहमति की गई थी, सहमति बनने के बाद धरना खत्म किया गया था, परंतु सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की विधवा शीला शेखावत का कहना है कि 80 दिन बीत जाने के बाद भी ना तो कोई मांग पूरी हुई है और ना ही कोई उनके परिवार की सुध लेने के लिए पहुंचा है।

भीड़ को काबू करना मेरे बस की नहीं
शीला शेखावत ने बताया कि वह कई मंत्रियों और नेताओं से मिली पर सिर्फ आश्वासन मिला, मांग किसी ने नहीं पूरी की। शीला शेखावत के अनुसार उन्होंने मुख्यमंत्री से भी मिलने का समय मांगा परंतु मुख्यमंत्री की व्यस्तता के कारण उनको मिलने का समय नहीं मिला। शिला शेखावत का कहना है अब अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती तो तीन मार्च को वह अपने पैतृक गांव गोगामेड़ी से पैदल ही निकलेगी और मुख्यमंत्री आवास जाएंगी। शीला शेखावत का यह भी कहना है कि जब मैं अपने दोनों छोटे बच्चों को लेकर सड़क पर पैदल निकलूंगी तो मेरे साथ अपने आप आम जनता जुड़ती चली जाएगी और उसे जनता को काबू करना फिर मेरे बस का नहीं होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow