राजधानी जयपुर में पुलिस के हत्थे चढ़े आईआईटी बाबा, अभय सिंह ने कहा- महादेव है मेरे साथ
अभय सिंह आज जयपुर आए तो जयपुर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। गांजा रखने के मामले में जयपुर की शिप्रापथ पुलिस ने अभय सिंह को हिरासत में लिया था।

प्रयागराज में हुए महाकुंभ से प्रसिद्ध हुए आईआईटी बाबा अभय सिंह का आज जन्मदिन है। अभय सिंह आज जयपुर आए तो जयपुर पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। गांजा रखने के मामले में जयपुर की शिप्रापथ पुलिस ने अभय सिंह को हिरासत में लिया था। हालांकि कुछ ही देर में जमानत पर अभय सिंह को रिहा भी कर दिया।
गांजा पाए जाने पर किया गिरफ्तार
शिप्रापथ पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजेंद्र गोदारा ने आईआईटी बाबा पर कहा की हमें सूचना मिली थी कि आईआईटी बाबा आत्महत्या कर सकते हैं। हम मौके पर पहुंचे तो इन्होंने कहा कि मैं गांजे का सेवन करता हूं और वह मेरे पास है। गांजा पीना और रखना अपराध है। एनडीपीएस एक्ट के तहत गांजा पाए जाने पर वह जप्त किया गया और मौके पर उन्हें गिरफ्तार किया गया। क्योंकि गांजा काफी कम मात्रा में पाया गया था तो उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। एसएचओ ने कहा की तहकीकात में जब भी जरूरत पड़ेगी तो वापस उन्हें हाजिर होना पड़ेगा।
बहुत सारी चीजों से फाइट कर के थक चुका हूं- अभय सिंह
वहीं इस मामले पर आईआईटी बाबा ने कहा की अभी मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है। आज मेरा जन्मदिन है और मैं आज खुश रहना चाहता हूं। बाबा ने कहा, हैप्पी बर्थडे के दिन देखो क्या हो रहा है, तुम लोग हैप्पी बर्थडे बोल रहे हो और यहां पुलिस वाले मेरा हैप्पी बर्थडे मना रहे हैं। मैं थक चुका हूं, सारी चीजों से फाइट करके. न तो मेरे पैसा पास हैं, न ही मेरे पास कोई कॉन्टेक्ट हैं। उस दिन जब मीडिया वालों ने मेरे साथ किया था, तब कोई मेरे साथ नहीं था और जब पुलिस वाले कर रहे हैं तब भी कोई नहीं है, सिर्फ महादेव मेरे साथ हैं।
What's Your Reaction?






