भाजपा नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बताया कांग्रेस की दादी, राजस्थान विधानसभा में हुआ जोरदार हंगामा

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी पर टिप्पणी करने वाले भाजपा सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत माफी मांगे। भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि संसदीय आचरण और मर्यादा जनादेश का पालन करने में है, अहंकार और किसी के अपमान में नहीं।

Feb 21, 2025 - 14:12
 0  59
भाजपा नेता ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को बताया कांग्रेस की दादी, राजस्थान विधानसभा में हुआ जोरदार हंगामा

राजस्थान विधानसभा की कार्यवाही के दौरान भाजपा सरकार के मंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर विवादित बयान दिया जिस पर कांग्रेसी नेताओं ने सदन में जमकर हंगामा किया। सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कांग्रेस की दादी बताया जिस पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की राजस्थान इंदिरा जी का अपमान नहीं सहेगा। मामला तब बढ़ा जब मंत्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ज्यादातर योजनाओं का नाम 'आपकी दादी' के नाम पर रख देते थे।

कांग्रेस ने कहा- भाजपा ने किया पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान 
गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी जी पर टिप्पणी करने वाले भाजपा सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत माफी मांगे। भाजपा को यह नहीं भूलना चाहिए कि संसदीय आचरण और मर्यादा जनादेश का पालन करने में है, अहंकार और किसी के अपमान में नहीं।

अपने बयान पर माफी मांगे मंत्री 
डोटासरा ने कहा की विधानसभा में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. इंदिरा गांधी जी को लेकर भाजपा सरकार के मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी बेहद निंदनीय और संसदीय गरिमा को तार-तार करने वाली है। मंत्री को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। सदन में भाजपा सरकार के मंत्री अपनी नाकामियां छिपाने के लिए देश के महान नेताओं पर अमर्यादित टिप्पणियां कर रहे हैं। मुद्दों पर जवाब देने की जगह असभ्य भाषा से विपक्ष को उकसाकर गतिरोध पैदा करना एवं कुचलना चाहते हैं। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा की कांग्रेस पार्टी इनकी तानाशाही के खिलाफ मजबूती से लड़ाई लड़ेगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow