राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बाद राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष समेत 6 विधायक हुए सस्पेंड

सदन में सत्ता पक्ष की ओर से इंदिरा गांधी के बयान पर हंगामा करने के बाद बजट सत्र की कार्यवाही से निलंबित करने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने पारित कर 6 विधायकों को निलंबित कर दिया।

Feb 21, 2025 - 17:35
 0  5
राजस्थान विधानसभा में हंगामे के बाद राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष समेत 6 विधायक हुए सस्पेंड

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को लेकर राजस्थान विधानसभा में भाजपा सरकार में मंत्री अविनाश गहलोत ने विवादित बयान दिया जिसके बाद सदन में जोरदार हंगाम हो गया। हंगामे के बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा समेत कई विधायक विधानसभा सचिव की टेबल तक पहुंच गए और मंत्री से माफी मांगने की मांग करने लगे। इसके बाद विधानसभा की कार्यवाही कुछ समय के लिए स्थगित कर दी गई थी। 

6 विधायक नहीं होंगे बजट सत्र में शामिल 
सदन में सत्ता पक्ष की ओर से इंदिरा गांधी के बयान पर हंगामा करने के बाद बजट सत्र की कार्यवाही से निलंबित करने का प्रस्ताव रखा गया। जिसे विधानसभा अध्यक्ष ने पारित कर विधायकों को निलंबित कर दिया। अब गोविंद सिंह डोटासरा, रामकेश मीणा, हाकम अली खान, अमीन कागजी, जाकिर हुसैन गैसावत, संजय कुमार पूरे पूरे बजट सत्र में शामिल नहीं हो सकेंगे। 

अविनाश गहलोत ने पूर्व प्रधानमंत्री को कहा आपकी दादी 
गौरतलब है की राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री अविनाश गहलोत के जवाब के दौरान जबरदस्त हंगामा हो गया। मामला तब बढ़ा जब मंत्री गहलोत ने कहा कि कांग्रेस ज्यादातर योजनाओं का नाम आपकी दादी के नाम पर रख देते थे। इस बयान पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कड़ी आपत्ति जताई। इस बयान पर कांग्रेस विधायक आक्रोशित हो गए और वेल में आकर जोरदार नारेबाजी और हंगामा शुरू कर दिया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow