सपा नेता अबू आजमी के औरंगजेब वाले पर भड़के भाजपा नेता, कहा- ये लोग कर देंगे हिंदू धर्म का नाश
भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने आजमी पर निशाना साधते हुए कहा की सपा नेता अबू आजमी और कांग्रेस पार्टी के नेता राशिद अलवी के द्वारा अकारण अवांछित रूप से इतिहास के सबसे क्रूर और अत्याचारी शासकों में से एक औरंगजेब का महिमामडंन संपूर्ण भारतीय समाज के लिए बहुत अपमान की बात है।

समाजवादी नेता अबू आजमी अपने बयान को लेकर फंसते नजर आ रहे है। औरंगजेब को महान शासक बताने के बाद आजमी चैतरफा घिर गए है। भाजपा नेता सुधांशु त्रिवेदी ने आजमी पर निशाना साधते हुए कहा की सपा नेता अबू आजमी और कांग्रेस पार्टी के नेता राशिद अलवी के द्वारा अकारण अवांछित रूप से इतिहास के सबसे क्रूर और अत्याचारी शासकों में से एक औरंगजेब का महिमामडंन संपूर्ण भारतीय समाज के लिए बहुत अपमान की बात है। त्रिवेदी ने कहा की इससे यह बात साफ हो गई है कि ये लोग हिन्दू धर्म के संपूर्ण नाश के लिए किसी भी सीमा तक जाने को तैयार हैं। यह दर्शाता है कि ये लोग भारतीय संस्कृति और भारतीय परंपरा से कितनी नफरत करते हैं।
इंडी गठबंधन के नेता कर रहे है वोट बैंक की राजनीति
वहीं भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने सपा नेता और महाराष्ट्र के विधायक अबू आजमी के औरंगजेब वाले बयान पर कहा, हिन्दुओं पर अमानवीय अत्याचार करने वाले मुगल शासक औरंगजेब एक क्रूर हिंसक शासक थे। वोट बैंक की राजनीति के कारण इंडी गठबंधन के नेता उनका गुणगान कर रहे हैं। एक तरफ राहुल गांधी तथाकथित मोहब्बत की दुकान चला रहे हैं और वहीं आपकी पार्टी के नेता कभी औरंगजेब की कब्र पर चादर चढ़ाते हैं तो कभी भारत के खिलाड़ियों का अपमान करते हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं।
What's Your Reaction?






