मशहूर सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने की आत्महत्या करने की कोशिश, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

साउथ की मशहूर गायिका और डबिंग आर्टिस्ट कल्पना राघवेंद्र ने हैदराबाद स्थित निजामपेट में अपने घर पर आत्महत्या करने की कोशिश की है। जानकारी के अनुसार कल्पना ने नींद की गोलियां खाकर खुद को मारने की कोशिश की है।

Mar 5, 2025 - 13:00
 0  32
मशहूर सिंगर कल्पना राघवेंद्र ने की आत्महत्या करने की कोशिश, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

साउथ की मशहूर गायिका और डबिंग आर्टिस्ट कल्पना राघवेंद्र ने हैदराबाद स्थित निजामपेट में अपने घर पर आत्महत्या करने की कोशिश की है। जानकारी के अनुसार कल्पना ने नींद की गोलियां खाकर खुद को मारने की कोशिश की है। फिलहाल कल्पना वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। सिंगर ने आत्महत्या की कोशिश क्यों की, इसका अभी पता नहीं चल सका है। 

दो दिनों तक दरवाजा नहीं खुलने पर गार्ड को हुआ शक 
कल्पना ने अपने घर पर नींद की गोलियां खा ली थी। दो दिन तक घर का दरवाजा नहीं खुलने पर सिक्योरिटी गार्ड ने पड़ोसियों को इसकी खबर दी और पुलिस को इंफार्म किया गया। बेहोशी की हालत में कल्पना को अस्पताल भर्ती कराया गया था। उन्हें फिर निजामपेट के एक प्राइवेट अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया जहां उनका इलाज चल रहा है। फिलहाल कल्पना वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।

घटना के वक्त पति थे शहर से बाहर 
जब यह घटना हुई, उस वक्त कल्पना के पति चेन्नई में थे। जैसे ही उन्हें इस बारे में जानकारी मिली, वे तुरंत हैदराबाद के लिए रवाना हो गए। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कल्पना ने ऐसा कदम क्यों उठाया।

मशहूर सिंगर टीएस राघवेंद्र की बेटी है कल्पना 
कल्पना राघवेंद्र दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में बहुत बड़ा नाम है। वह मशहूर प्लेबैक सिंगर टीएस राघवेन्द्र की बेटी हैं। विरासत में मिले गायिकी के गुण कल्पना में में बचपन से ही थे। उन्होंने महज 5 साल की उम्र से गाना शुरू कर दिया था।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow