राजस्थान और मध्यप्रदेश को मिली ईआरसीपी परियोजना, पीएम मोदी ने दी सौगात

पीएम मोदी ने राजस्थान की भाजपा सरकार और राजस्थान की जनता को एक साल पूरा होने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा की राजस्थान में भाजपा सरकार का ये पहला वर्ष आने वाले सालों के लिए मजबूत नींव है।

Dec 17, 2024 - 19:03
 0  8
राजस्थान और मध्यप्रदेश को मिली ईआरसीपी परियोजना, पीएम मोदी ने दी सौगात

राजस्थान में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 45 हजार करोड़ से अधिक की सौगात दी हैं। जयपुर के वाटिका रोड़ स्थित आयोजित कार्यक्रम एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष में पीएम मोदी ने इआरसीपी समेत कई परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने राजस्थान की भाजपा सरकार और राजस्थान की जनता को एक साल पूरा होने पर बधाई दी। पीएम मोदी ने कहा की राजस्थान में भाजपा सरकार का ये पहला वर्ष आने वाले सालों के लिए मजबूत नींव है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा की भाजपा की डबल इंजन की सरकारें सुशासन स्थापित कर रही है। भाजपा जो भी संकल्प लेती है,उसे पूरी ईमानदारी से पूरा करने का प्रयास करती है। पीएम ने कहा की पार्वती, कालीसिंध, चंबल परियोजना से राजस्थान के 21 जिलों में सिंचाई का पानी भी मिलेगा और पेयजल भी मिलेगा। इससे राजस्थान और मध्यप्रदेश दोनों को फायदा होगा। पीएम ने कहा की भाजपा के लिए दल से बडा देश है।

कांग्रेस ने ईआरसीपी को बहुत लटकाया- पीएम मोदी  
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा की कांग्रेस ने पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना ईआरसीपी को कितना लटकाया है, ये कांग्रेस की नीयत का प्रत्यक्ष परिणाम है। पीएम ने कहा की कांग्रेस किसानों के नाम पर बडी बडी बातें करती है लेकिन ये ना तो खुद किसानों के लिए कुछ करते है और ना ही दूसरों को करने देते है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow