दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजों के बीच अन्ना हजारे का बयान आया सामने
अन्ना हजारे ने कहा की है की मैने हमेशा कहा की एक उम्मीदवार का व्यवहार, उनके विचार शुद्ध होने चाहिए। जीवन पर कोई दाग नहीं होना चाहिए। अच्छे गुणों से मतदाताओं का विष्वास बढ़ता है। मैंने केजरीवाल से ये सब कहा था लेकिन उन्होने इस पर ध्यान नहीं दिया । उन्होने शराब पर फोकस किया और वे सत्ताबल से खुश थे।

दिल्ली विधानसभा चुनावों के नतीजों के बीच नेताओं की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। आम आदमी पार्टी की हार पर अन्ना हजारे का बयान सामने आया है। समाज सेवी अन्ना हजारे के साथ ही अरविंद केजरीवाल जनता के सामने आए थे और अपने बड़े बड़े वादों और एक आम आदमी की छवि लेकर केजरीवाल ने दिल्ली की सत्ता अपने नाम कर ली थी।
अच्छे गुणों से बढ़ता है मतदाता का विष्वास
वहीं अब अन्ना हजारे ने कहा की है की मैने हमेषा कहा की एक उम्मीदवार का व्यवहार, उनके विचार षुद्ध होने चाहिए। जीवन पर कोई दाग नहीं होना चाहिए। अच्छे गुणों से मतदाताओं का विष्वास बढ़ता है। मैंने केजरीवाल से ये सब कहा था लेकिन उन्होने इस पर ध्यान नहीं दिया । उन्होने षराब पर फोकस किया और वे सत्ताबल से खुष थे।
उम्मीदवार का जीवन होना चाहिए निष्कलंक
इसी के साथ अन्ना हजारे ने कहा की विचार षुद्ध होना, जीवन निष्कलंक होना, जीवन में त्याग होना..... ये गुण अगर उम्मीदवार में है तो मतदाताओं का विष्वास आता है की ये हमारे लिए कुछ करने वाला है। मैं बार बार बताता गया लेकिन उनके दिमाग में ये नहीं आया।
What's Your Reaction?






