दिल्ली में 27 साल बाद खिला कमल, आप पर फिरी झाडू
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा ने एक बार फिर अपना परचम लहरा दिया है और 10 सालों के बाद जनता ने आम आदमी पार्टी को नकार दिया है। वहीं बात करें कांग्रेस की तो लगातार तीसरी बार दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है।

दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा ने एक बार फिर अपना परचम लहरा दिया है और 10 सालों के बाद जनता ने आम आदमी पार्टी को नकार दिया है। वहीं बात करें कांग्रेस की तो लगातार तीसरी बार दिल्ली की जनता ने कांग्रेस को नकार दिया है। दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों में से भाजपा ने 48 और आम आदमी पार्टी ने 22 सीटें जीतीं। कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली है।
केजरीवाल की नई दिल्ली सीट पर 20 उम्मीदवारों की जमानत तक जब्त हो गई। इन्हें मिले वोट तीन अंक तक भी नहीं पहुंच सके। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के परिणामों के अनुसार, कांग्रेस के 70 में से 68 उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई है।
अरविंद केजरीवाल की हुई हार
नई दिल्ली सीट से पूर्व सीएम और आप प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल हार गए हैं। भाजपा के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा जीत गए हैं। कांग्रेस ने इस सीट से संदीप दीक्षित को चुनावी मैदान में उतारा था। प्रवेश वर्मा ने केजरीवाल को 4089 से हराया है।
प्रवेश वर्मा ने जनता को दिया धन्यवाद
नई दिल्ली सीट से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने कहा, मैं सभी दिल्ली वासियों को बधाई देता हूं, उनका धन्यवाद करता हूं। दिल्ली में बनने वाली यह सरकार प्रधानमंत्री के विजन को दिल्ली में लेकर आएगी। मैं इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री मोदी को देता हूं। मैं दिल्ली की जनता का धन्यवाद करता हूं। यह जीत प्रधानमंत्री मोदी और दिल्ली की जनता की जीत है।
What's Your Reaction?






