सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया एक संदिग्ध

सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल बांद्रा पुलिस स्टेशन पर संदिग्ध से पूछताछ चल रही है।

Jan 17, 2025 - 12:56
 0  99
सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने हिरासत में लिया एक संदिग्ध

सैफ अली खान पर हमले के मामले में पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल बांद्रा पुलिस स्टेशन पर संदिग्ध से पूछताछ चल रही है। गौरतलब है की बुधवार रात करीब 2 बजे सैफ के घर में एक अज्ञात हमलावर घुस आया था जो की सैफ के बच्चों के कमरे में था, खान के घर पर काम करने वाली महिला ने जब उसका विरोध किया, इस दौरान हुए शोर से सैफ भी उस कमरे में पहुंच गए और अज्ञात हमलावर से हाथापाई हो गई। 

आज नाॅर्मल वार्ड में शिफ्ट हो सकते है सैफ 
इस दौरान सैफ अली खान के शरीर पर कई जख्म हो गए। सैफ की रीढ की हड्डी में 2.5 इंच का चाकू भी फंस गया था जिसको सर्जरी कर के निकाला गया है। फिलहाल सैफ की हालत स्थिर है। सैफ अली खान अब खतरे से बाहर हैं और डॉक्टर आज उन्हें नियमित वार्ड में ले जाने के बारे में परिवार से परामर्श करेंगे। इस खबर को सुनकर अभिनेता के फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं।

सुरक्षा व्यवस्था पर खड़ा हुआ बड़ा सवाल 
इस मामले में पुलिस की 20 टीमें जुटी हुई है। यहां सवाल ये उठता है की अज्ञात हमलावर के घर में घुसने के दौरान सुरक्षा गार्ड कहां था। इस तरह से कोई भी व्यक्ति घर में कैसे घुस गया। हालांकि अभी तक ये पता नहीं चल पाया है की हमला क्यों किया गया। शुरुआती जांच में ये एक चोरी का मामला लग रहा था। फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए संदिग्ध व्यक्ति से पूछताछ करने में जुटी हुई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow