नए साल में सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, 8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी

केंदीय मंत्रिमंडल ने आज आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों में इस खबर के बाद से ही खुषी की लहर दौड गई है। अब जल्द ही इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी और इस आयोग को बनाने की प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी।

Jan 16, 2025 - 19:30
 0  16
नए साल में सरकारी कर्मचारियों को मिला तोहफा, 8वें वेतन आयोग को मिली मंजूरी

केंदीय मंत्रिमंडल ने आज आठवें वेतन आयोग को मंजूरी दे दी है। कर्मचारियों में इस खबर के बाद से ही खुषी की लहर दौड गई है। अब जल्द ही इसके लिए एक कमेटी बनाई जाएगी और इस आयोग को बनाने की प्रक्रिया चालू कर दी जाएगी। आज केंद्रीय कैबिनेट की बैठक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर हुई और पीएम मोदी की अध्यक्षता में इस फैसले पर मंजूरी दे दी गई। 

केंद्रीय कर्मचारियों की सैलेरी में होगा अच्छा इजाफा 
8वें वेतन आयोग की सिफारिष लागू होते ही केंद्रीय सरकारी कर्मचारियों की सैलेरी में अच्छी खासी बढ़ोतरी होने वाली है। गौरतलब है की सरकारी कर्मचारियों का वेतन फिटमेंट के आधार पर अलग अलग लेवल पर रिवाइज होगा। आपको बता दे की 7वें वेतन आयोग ने सैलेरी रिविजन के लिए 2.57 के फिटमेंट फैक्टर को अप्लाई किया था। वहीं 8वें वेतन आयोग के तहत 2.86 के हाई फिटमेंट फैक्टर की सिफारिष की जा सकती है। 

2016 में लागू हुआ था 7वां वेतन आयोग
गौरतलब है की देश में 7वां वेतन आयोग 1 जनवरी, 2016 से लागू हुआ था। इससे लगभग 1 करोड़ लोगों को लाभ पहुंचा था। चूंकि हर 10 साल में वेतन आयोग लागू किया जाता है ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रही है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार 1 जनवरी, 2026 से 8वां वेतन आयोग लागू कर देगी। इससे न्यूनतम वेतन और पेंशन में बड़ा बदलाव आने की उम्मीद है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow