कंगारूओं को मात देकर भारत पहुंचा फाइनल में, स्टीव स्मिथ ने वनडे से लिया सन्यास
मंगलवार को दुबई में भारत और आस्ट्रेलिया का शानदार मैच हुआ। भारत ने विदेशी धरती पर अपना परचम लहराकर कंगारूओं को मात दी है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। मंगलवार को टीम इंडिया ने 265 रन का टारगेट 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

मंगलवार को दुबई में भारत और आस्ट्रेलिया का शानदार मैच हुआ। भारत ने विदेशी धरती पर अपना परचम लहराकर कंगारूओं को मात दी है। भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हरा दिया है। मंगलवार को टीम इंडिया ने 265 रन का टारगेट 48.1 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। भारत की इस जीत के साथ तय हो गया कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल दुबई में खेला जाएगा।
विराट ने खेली 84 रनों की पारी
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को विराट कोहली ने 98 बॉल पर 84 रन की पारी खेली। कोहली ने श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 111 बॉल पर 91 रन की पार्टनरशिप की। जो मैच में निर्णायक साबित हुई।
स्टीव स्मिथ ने वनडे प्रारूप को कहा अलविदा
वहीं भारत से हारने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान संभालने वाले स्टीव स्मिथ ने वनडे प्रारूप को अलविदा कह दिया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार को इसकी घोषणा की है। ऑस्ट्रेलिया को मंगलवार को भारत के हाथों चार विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। पैट कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ टीम की कमान संभाल रहे थे। वह टेस्ट खेलते रहेंगे और टी20 अंतरराष्ट्रीय में वह काफी समय से टीम से बाहर चल रहे हैं।
What's Your Reaction?






