मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंत्री धनंजय मुंडे का इस्तीफा किया स्वीकार, मुंडे को मंत्री पद से किया मुक्त
महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपना इस्तीफा दे दिया है और सीएम ने मुंडे का इस्तीफा स्वीकार कर राज्यपाल को भेज दिया है।

महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने आज मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को अपना इस्तीफा दे दिया है और सीएम ने मुंडे का इस्तीफा स्वीकार कर राज्यपाल को भेज दिया है। फडणवीस ने आज मीडिया से बातचीत के दौरान कहा की आज महाराष्ट्र के मंत्री धनंजय मुंडे ने अपने पद से मुझे इस्तीफा दे दिया है। मैंने ये इस्तीफा स्वीकार किया है और अगली कार्रवाई के लिए ये इस्तीफा राज्यपाल के पास भेज दिया है। सीएम ने कहा की मुंडे को मंत्री पद से मुक्त कर दिया गया है।
सरपंच की हत्या में मुंडे के करीबी का था हाथ
खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय संभाल रहे मुंडे ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के निर्देश पर यह पद छोड़ा है। अपने एक करीबी सहयोगी को दिसंबर में बीड जिले में एक सरपंच की हत्या के सिलसिले में गिरफ्तार किए जाने के बाद से विपक्ष लगातार उनके इस्तीफे की मांग कर रहा था। आपको बता दे की मुंडे महाराष्ट्र सरकार में खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री थे। आरोप है कि बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या में मुंडे के करीबी वाल्मीक कराड का हाथ है। एसआईटी ने कराड को हत्या का मास्टरमाइंड बताया है।
हत्या से जुड़ी तस्वीरें आई सामने
हत्या से जुड़ी तस्वीरें भी अब सामने आई हैं। इसमें आरोपी लाठी-डंडों से सरपंच को पीटते दिख रहे हैं। इसके बाद उन्होंने सरपंच के कपड़े उतारे, उन पर पेशाब की। ये सभी वीडियोज आरोपियों ने अपने फोन से रिकॉर्ड किए थे।
What's Your Reaction?






