भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाकर फंसी विदेशी महिला, भक्तों ने जताई नाराजगी
ओडिशा में भगवान श्री जगन्नाथ से जुड़े एक मामले ने विवाद खड़ा कर दिया है। एक विदेशी महिला ने अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों और भक्तों ने इस बात पर नाराजगी जताई है।

ओडिशा में भगवान श्री जगन्नाथ से जुड़े एक मामले ने विवाद खड़ा कर दिया है। एक विदेशी महिला ने अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाया, जिसके बाद स्थानीय लोगों और भक्तों ने इस बात पर नाराजगी जताई है। यह मामला तब सामने आया जब विदेशी महिला भगवान जगन्नाथ की छवि को अपनी जांघ पर गुदवाया और इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा कर दीं।
महिला ने मांगी माफी
मामला बढ़ते देख विदेशी महिला ने अपनी सफाई देते हुए कहा की मैं भगवान जगन्नाथ का अपमान नहीं करना चाहती थी। मैं भगवान जगन्नाथ की सच्ची भक्त हूं और मैं प्रतिदिन मंदिर जाती हूं। मैंने गलती की और इसके लिए मुझे बहुत खेद है। महिला ने कहा की मैं बस टैटू को किसी ऐसी जगह पर बनवाना चाहती थी जो छिपा रहे। जैसे ही टैटू वाला हिस्सा ठीक हो जाएगा, मैं इसे हटवा दूंगी। महिला ने इस मामले को लेकर सभी से माफी मांग ली है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
वहीं लोगों के बीच बढ़ते आक्रोश को देखते हुए पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया की विदेशी महिला ने अपनी जांघ पर भगवान जगन्नाथ का टैटू बनवाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इसके बाद भक्तों में आक्रोश फूट गया और भक्त विरोध प्रदर्शन करने लग गए। पुलिस ने बताया की महिला गैर सरकारी संगठन के लिए काम करती है।
What's Your Reaction?






