Supreme Court के फैसले पर असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी को लिया आड़े हाथ
ओवैसी ने कहा की बुलडोजर राज का तो पीएम मोदी ने भी जश्न मनाया था।

बुलडोजर को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। उच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा है की किसी व्यक्ति के घर को केवल इस आधार पर नहीं गिरा सकते की उस पर कोई अपराध का आरोप है। इस पर एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी और विपक्ष ने भाजपा पर निशाना साधा है। पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए ओवैसी ने कहा की बुलडोजर राज का तो पीएम मोदी ने भी जश्न मनाया था। ओवैसी ने कोर्ट के फैसले का स्वागत किया है।
बीजेपी देती है नफरत की राजनीति को हवा- कांग्रेस
वहीं उच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करते हुए कांग्रेस ने कहा की आरोपी होने पर घर नहीं गिराया जा सकता, प्रशासन जज न बने। ये बात सुप्रीम कोर्ट ने कही है। वहीं कोर्ट ने कहा कि किसी आरोपी का घर गिराना पूरे परिवार को सजा देना हुआ, जो ठीक नहीं है। सुप्रीम कोर्ट की ये टिप्पणी बीजेपी सरकार में बुलडोजर के नाम पर नफरत फैलाने वालों पर करारा तमाचा है। कांग्रेस ने कहा की बीजेपी रकार में बुलडोजर नफरत की राजनीति को हवा देने का हथियार बन चुका है। ये कानून व्यवस्था की धज्जियां उड़ाने का जरिया बन चुका है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी ने एक बार फिर साफ कर दिया है कि ये देश नफरती बुलडोजर से नहीं, संविधान से चलेगा।
What's Your Reaction?






