राजस्थान में अब होंगे 41 जिले, 9 छोटे जिले और तीन संभागों को खत्म करने का हुआ ऐलान

भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बने 9 छोटे जिले और तीन संभागों को खत्म कर दिया गया है। राजस्थान में अब 41 जिले होंगे। आपको बता दे की भजनलाल सरकार ने दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण और सांचैर जिले खत्म कर दिए गए है।

Dec 28, 2024 - 17:26
 0  22
राजस्थान में अब होंगे 41 जिले, 9 छोटे जिले और तीन संभागों को खत्म करने का हुआ ऐलान

राजस्थान की राजधानी जयपुर में आज कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें कई बड़े ऐलान किए गए है। भजनलाल सरकार ने गहलोत राज में बने 9 छोटे जिले और तीन संभागों को खत्म कर दिया गया है। राजस्थान में अब 41 जिले होंगे। आपको बता दे की भजनलाल सरकार ने दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, अनूपगढ़, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण और सांचैर जिले खत्म कर दिए गए है।

जिलों को रद्द करने के निर्णय को लेकर मंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि चुनाव से पहले नए जिले और संभाग बनाए गए थे। वह व्यवहारिक नहीं थे। वित्तीय संसाधन और जनसंख्या के पहलुओं को अनदेखा किया गया। अनेक जिले ऐसे थे, जिनमें 6-7 तहसीलें नहीं थी। इतने जिलों की आवश्यकता होती तो इसका परीक्षण किया जाता। इन सबको अनदेखा किया, इसमें ना तो पद सृजित किए, ना ऑफिस बिल्डिंग दी और ना ही दूसरी व्यवस्थाएं की, केवल 18 विभागों में पद सृजन की व्यवस्था की गई।

एसआई भर्ती परीक्षा पर नहीं हुआ कोई भी फैसला 
आज होने वाली कैबिनेट की बैठक में जनता की नजरें एसआई भर्ती परीक्षा को रद्द करने वाले फैसले पर थी। लेकिन आज की बैठक में एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने पर कोई भी फैसला नहीं हो पाया है। सरकार के मंत्री ने बताया की यह मामला अभी कोर्ट के अधीन है इसलिए इस पर अभी कोई भी फैसला नहीं हो पाया है।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow