अजित पवार ने योगी के बंटेंगे तो कटेंगे नारे का किया विरोध
महाराष्ट्र् हमेशा से ही अंबेडकर के सिद्धांतों पर काम करता है। पवार ने कहा की हमारा एकमात्र उद्देश्य है की फिर से महायुति सरकार बने।

इन दिनों देश में उत्त्रप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बंटेंगे तो कटेंगे वाला बयान काफी चर्चाओं में है। इसी बीच पीएम मोदी ने भी एक नारा दिया एक है तो सेफ है। इन दोनों नारों की पूरे देश में काफी चर्चा हो रही है।वहीं विपक्ष के लोग इनकी काफी आलोचना कर रहे है। इस बीच अजित पवार ने भी अपना एक बयान जारी किया है। पवार ने योगी आदित्यनाथ के बयान बंटेंगे तो कटेंगे पर विरोध जताया है। पवार ने कहा की मैने इस मामले में पहले ही सार्वजनिक तौर पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। सबका साथ, सबका विकास का मतलब है, सबके साथ, सबका विकास लेकिन अब कहा जा रहा है की एक है तो सुरक्षित है।
महाराष्ट्र् में चलते है अंबेडकर के सिद्धांत
इसी के साथ पवार ने कहा की किसी राज्य का कोई मुख्यमंत्री महाराष्ट्र् में आकर इस प्रकार का नारा देता है, इस पर हमने तुरंत कहा था की यहां पर इस प्रकार के नारे नहीं चलेंगे। महाराष्ट्र् हमेशा से ही अंबेडकर के सिद्धांतों पर काम करता है। पवार ने कहा की हमारा एकमात्र उद्देश्य है की फिर से महायुति सरकार बने।
What's Your Reaction?






