अभिनेत्री कंगना रानौत के बयान पर कोर्ट ने जारी किया नोटिस, बढ़ सकती है मुश्किलें

Nov 12, 2024 - 17:22
Nov 12, 2024 - 22:27
 0  7
अभिनेत्री कंगना रानौत के बयान पर कोर्ट ने जारी किया नोटिस, बढ़ सकती है मुश्किलें

अभिनेत्री कंगना रानौत अपने बेबाक बयानों से हमेशा से ही चर्चाओं में बनी रहती है। इस बार भी कंगना ने अपने एक संबोधन में किसान आंदोलन और महात्मा गांधी को लेकर एक बयान दिया था जिस पर दायर याचिका के बाद कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। कोर्ट ने अधिवक्ताओं की बहस सुनने के बाद कंगना को अपना पक्ष रखने के लिए 28 नवंबर 2024 को स्वयं हाजिर होने के लिए कहा है। रानौत के विरूद्ध आगरा के वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमाशंकर शर्मा ने 11 सितंबर 2024 को एक वाद दायर किया था। उन्होने अपने वाद में कहा की कंगना के बयानों से उनकी भावनाएं आहत हुई है। 

क्या है पूरा मामला 
अगस्त 2024 को कंगना ने किसानों को लेकर एक बयान दिया था जिसमें उन्होने कहा था की काले कानूनों के विरोध में दिल्ली बाॅर्डर पर जो किसान आंदोलन हो रहा था उसमें हत्याएं और बलात्कार हो रहे थे। अगर उस समय देश का नेतृत्व मजबूत नहीं होता तो उस समय देश में बांग्लादेश जैसे हालात पैदा हो जाते। 


कंगना ने राष्ट्र्पिता महात्मा गांधी का उडाया मजाक 
इससे पहले भी अपने एक बयान में कंगना ने राष्ट्र्पिता महात्मा गांधी का मजाक उडाते हुए कहा की गाल पर चांटा खाने से भीख मिलती है आजादी नहीं, 1947 में जो आजादी मिली वह महात्मा गांधी के भीख के कटोरे में मिली थी। इस पर वादी अधिवक्ता रमाशंकर ने कहा की कंगना ने राष्ट्र्पिता का ही नहीं पूरे देश का अपमान किया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow