Maharashtra jharkhand election 2024: योगी ने कहा- खडगे का भी गांव जलाया गया था लेकिन खडगे सच्चाई बोलने को तैयार नहीं
Maharashtra jharkhand election 2024: महाराष्ट्र में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के एक नारे से सियासी माहौल गरम है

जयपुर।
Maharashtra jharkhand election 2024 : महाराष्ट्र् और झारखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले है इसके लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इन सब के बीच उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ का एक नारा काफी चर्चाओं में है बंटोगे तो कटोगे। इस नारे का जिक्र पीएम मोदी भी अपनी रैलियों में करते नजर आ रहे है। जबकि विपक्ष इस नारे का विरोध जता रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज महाराष्ट्र् के अचलपुर में एक रैली को संबोधित किया।
योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष पर किया पलटवार
Yogi Adityenath के बंटोगे तो कटोगे नारे पर कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun kharge ने विरोध जताते हुए कहा है की यह नारा संविधान के खिलाफ है। इस पर योगी आदित्यनाथ ने कहा की खडगे का भी गांव जलाया गया था लेकिन खडगे सच्चाई बोलने को तैयार नहीं है। योगी ने कहा की खडगे को लगता है की सच बोलने से कहीं उनके वोट ना खिसक जाए। वे वोट के लिए अपने परिवार के बलिदान को भी भूल गए।
अपनी पार्टी (भाजपा) के ‘काटेंगे तो बटेंगे’ नारे को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने कहा, “अगर हम बंटे हुए हैं, तो गणपति पूजा पर हमला होगा, भूमि जिहाद के तहत जमीनें हड़पी जाएंगी, बेटियों की सुरक्षा खतरे में होगी। आज यूपी में कोई लव जिहाद या लैंड जिहाद नहीं है।
What's Your Reaction?






