बाॅलीवुड के किंग शाहरूख खान को धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार

बाॅलीवुड के किंग खान को जान से मारने की धमकी मिलने का मामला सामने आया है। इस खबर के बाद से ही किंग खान के फैंस काफी डरे हुए नजर आ रहे है। हालांकी मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी थी। मामले में रायपुर के एक व्यक्ति से लगातार पूछताछ की जा रही थी। इस मामले में अब नई जानकारी सामने आई है। धमकी देने के मामले में रायपुर के एक व्यक्ति फैजान खान को कथित रूप से गिरफ्तार कर लिया गया है। शाहरूख को धमकी मिलने के बाद से उनकी सुरक्षा और बढ़ा दी गई है।
अब आरोपी को भी मिल रही है धमकियां
वहीं आरोपी फैजान के अनुसार मामले में उसके नाम का खुलासा होने के बाद से ही उसे भी कई प्रकार की धमकियां मिल रही है। जिसके कारण उसने मुंबई कमिश्नर को आवेदन देकर लिखा है की वह व्यक्तिगत रूप से नहीं बल्कि आॅनलाइन माध्यम से पेश होना चाहता है।
इससे पहले भी किंग खान को कई बार मिल चुकी है धमकियां
शाहरुख हमेशा से ही अंडरवर्ल्ड की हिट लिस्ट में रहे हैं। इससे पहले भी करियर में कई बार उन्हें जान से मारने की धमकी दी जा चुकी हैं। पिछले साल अक्टूबर में भी उन्हें फिल्म पठान और जवान की सफलता के बाद जान से मारने की धमकियां मिली थीं। इस बारे में एक्टर ने महाराष्ट्र पुलिस में लिखित में शिकायत दर्ज करवाई थी जिसके बाद उन्हें ल़् सिक्योरिटी दी गई थी।
What's Your Reaction?






