एक बार फिर से वापसी कर रहा है 90 के दशक का सुपर हीरो 'शक्तिमान '

टीवी सीरियल शक्तिमान को आखिर कौन नहीं जानता। 90 के दशक के बच्चों के लिए तो शक्तिमान किसी सुपरहीरों से कम नहीं था। उस समय के बच्चों में शक्तिमान को लेकर एक अलग ही क्रेज था और अब एक बार फिर से शक्तिमान के लौटने की खबर सामने आ रहीं है। मुकेश खन्ना एक बार फिर से शक्तिमान के रूप में पर्दे पर लौट रहे है। जिससे उनके कई फैंस में तो काफी एक्साइटमेंट बना हुआ है तो कई फैंस का कहना है की अब मुकेश खन्ना को इस रोल से आगे बढ़ जाना चाहिए। मुकेश खन्ना को एक बार फिर से शक्तिमान के काॅस्ट्यूम में देखकर उनके कई फैंस आलोचना कर रहे है।
मेरे अंदर से आया है शक्तिमान का किरदार- मुकेश खन्ना
खन्ना ने कहा खुद इस बात की अनाउंसमेंट की है शक्तिमान की वापसी हो रही है। खन्ना का कहना है की मैंने शक्तिमान में अच्छा प्रदर्शन किया क्योंकि ये किरदार मेरे अंदर से आया है। एक्टिंग का मतलब है आत्मविश्वास। खन्ना का कहना है की जब वे शूटिंग कर रहे होते है तो वे कैमरे के बारें में भूल जाते है। उन्होनें कहा की मैं फिर से शक्तिमान बनने पर दूसरों से ज्यादा खुश हूं।
रणवीर सिंह के शक्तिमान बनने पर जताई आपत्ति
इससे पहले शक्तिमान पर बनने वाली फिल्म पर बयान देने को लेकर खन्ना विवादों में भी आ चुके है। चर्चा थी की रणवीर सिंह शक्तिमान की भूमिका में दिखेंगे जो की खन्ना को बिलकुल भी पसंद नहीं आया था। इस पर मुकेश खन्ना ने कहा की शक्तिमान का किरदार निभाने के लिए कोई ऐसा एक्टर होना चाहिए जो मासूम और इमानदार हो। मुकेश खन्ना ने कहा था कि रणवीर सिंह के बिना कपड़ों के फोटोशूट की वजह से ही वे नहीं चाहते कि रणवीर शक्तिमान का किरदार निभाएं।
What's Your Reaction?






