अहंकार में चूर है मोदी सरकार, नहीं कर रहीं किसानों की सुनवाई
राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पोस्ट किया की किसानों के लिए एमएसपी के कानूनी दर्जे की मांग को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी 53 दिन से आमरण अनशन पर हैं। डल्लेवाल जी के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है, सेहत बेहद नाजुक है। लेकिन अहंकार में चूर मोदी सरकार किसानों से वार्ता करने की बजाय अपनी जिद्द पर अड़ी है।

किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाला पिछले 53 दिनों से आमरण अनशन पर है। डल्लेवाला की केंद्र सरकार से एमएसपी को कानूनी दर्जा देने की मांग है। लेकिन केंद्र सरकार ने अभी तक कोई सुनवाई नहीं की है। इस पर राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने केंद्र सरकार से किसानों की मांग को मानने का आग्रह किया है।
नाजुक है डल्लेवाला की सेहत
अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर आज राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पोस्ट किया की किसानों के लिए एमएसपी के कानूनी दर्जे की मांग को लेकर किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल जी 53 दिन से आमरण अनशन पर हैं। डल्लेवाल जी के स्वास्थ्य में लगातार गिरावट आ रही है, सेहत बेहद नाजुक है। लेकिन अहंकार में चूर मोदी सरकार किसानों से वार्ता करने की बजाय अपनी जिद्द पर अड़ी है।
हठधर्मिता छोड़ किसानों की बात सुने प्रधानमंत्री
डोटासरा ने कहा की किसान आंदोलन के दौरान 700 से ज्यादा किसान शहीद हुए हैं और आज सैकड़ों किसान अपने अधिकारों के लिए डल्लेवाल जी की राह पर कड़कड़ाती ठंड में अनशन पर बैठे हैं। इसी के साथ डोटासराने प्रधानमंत्री से आग्रह करते हुए कहा की वे हठधर्मिता छोड़कर देश के अन्नदाता की आवाज सुनिए एवं उनसे वार्ता कीजिए। देश का अन्नदाता अपने हक की लड़ाई लड़ रहा है, सरकार को अपना हठीला रवैया छोड़कर हाथ आगे बढ़ाना चाहिए।
https://x.com/GovindDotasra/status/1880159289894899756
What's Your Reaction?






