गुजरात में राजस्थान के व्यापारी की हत्या, Sanyam Lodha ने की प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री से मांग
अहमदाबाद में मंडवाड़ा सिरोही निवासी बदाराम घांची की हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। कुछ समय पहले भी अहमदाबाद में व्यवसाय कर रहे बरलूट के सोनी परिवार के साथ लूट की वारदात हुई थी जिसका खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है। ऐसे में सिरोही से पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने इस मसले को गंभीरता से उठाया है।

जयपुर।
बदाराम मुख्यरूप से मंडवाड़ा के रहने वाले थे लेकिन लंबे समय से अहमदाबाद में व्यवसायरत थे। घटना शनिवार रात 8 बजे की है। उस समय बदाराम नेहरू नगर सर्कल अहमदाबाद स्थित उनकी सब्ज एंव फल की दुकान पर स्टाफ के साथ बैठे थे। तभी वहां कुछ बदमाशों ने उनपर फायरिंग कर दी। जिसके बाद काम पर गोली लगने से चमनाराम घांची की मौत हो गई।
पहले भी हो चुका था हमला
इस पूरे मामले में पुलिस की घोर लापरवाही सामने आई है। बदाराम पर कुछ दिनों पहले भी हमला हो चुका था। उस दौरान हमलावरों ने चाकू से बदाराम को घायल कर दिया था। जिसके बाद बदाराम के परिवार ने पुलिस के आगे सुरक्षा के लिए गुहार भी लगाई थी। अहमदाबाद पुलिस प्रशासन ने इस मसले को गंभीरता से नहीं लिया और उसी की देन है कि बदाराम की हत्या हो गई।
सिरोही पूर्व विधायक ने की गृहमंत्री अमित शाह से की मांग
इस मामले पर सिरोही से पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने नाराज़गी जाहिर करते हुए इंसाफ की मांग की है। लोढ़ा ने राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से प्रवासियों का सहयोग करने की अपील की है। साथ ही गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और गृह राज्य मंत्री से मांग कि है की वह इस हत्या के मामले का तत्परता से पर्दाफाश करें। इस संयम लोढ़ा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व गृहमंत्री अमित से इस मसले को गंभीरता से लेकर ध्यान देने की भी अपील की है। जिससे प्रवासियों के साथ जो अपराधिक वारदातों को लेकर जो चिंता का माहौल बना हुआ है उसे दूर किया जा सके।
What's Your Reaction?






