पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सीएम भजनलाल शर्मा से की अपील
छात्रसंघ चुनावों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील की है। पूर्व सीएम गहलोत का कहना है की राजस्थान में भी युवा छात्रसंघ चुनावों की उम्मीद में है। ऐसे में भजनलाल सरकार को छात्र के हित में फैसला जल्द से जल्द लेना चाहिए।

छात्रसंघ चुनावों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अपील की है। पूर्व सीएम गहलोत का कहना है की राजस्थान में भी युवा छात्रसंघ चुनावों की उम्मीद में है। ऐसे में भजनलाल सरकार को छात्र के हित में फैसला जल्द से जल्द लेना चाहिए।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा की दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव होने के बाद राजस्थान के छात्रनेता भी राज्य सरकार से छात्रसंघ चुनाव बहाल करने की उम्मीद कर रहे हैं। हमारी सरकार ने विधानसभा चुनाव की तैयारियों एवं आचार संहिता के कारण चुनावी वर्ष में छात्रसंघ चुनावों को रोका था। पूर्ववर्ती भाजपा सरकार द्वारा भी छात्रसंघ चुनावों पर प्रतिबंध लगाया गया था जिसे हमारी सरकार आने पर युवाओं के हित एवं लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए पुनरू बहाल किया गया था।
राजनीति की पहली सीढी है छात्रसंघ चुनाव
अशोक गहलोत ने कहा की छात्रसंघ चुनाव राजनीति की पहली सीढ़ी की तरह हैं। इसमें हार-जीत के कोई मायने नहीं हैं। इनमें भाग लेने से ही विद्यार्थियों की राजनीतिक समझ बढ़ती है। 1972-73 में मैं स्वयं छात्रसंघ चुनाव लड़ा पर हार गया था। इसके बावजूद राजनीति में आगे बढ़ा। इसी के साथ गहलोत ने कहा की राजस्थान की राजनीति के कई नेता , विधायक, पूर्व विधायक छात्रसंघ से ही निकले हैं।
छात्रसंघ चुनाव जल्ह हो बहाल
उन्होने कहा की राज्य सरकार को लोकतंत्र में युवाओं की भागीदारी और अधिक मजबूत करने एवं राजस्थान के बेहतर भविष्य के लिए छात्रसंघ चुनावों को बहाल करना चाहिए। पूर्व सीएम गहलोत ने कहा की मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से व्यक्तिशः अपील करता हूं कि युवाहित में यह फैसला अविलंब लें।
What's Your Reaction?






