आखिरकार खत्म हुआ राजस्थान विधानसभा में दोनों पक्षों के बीच का गतिरोध, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मांगी माफी
पिछले 6 दिनों से राजस्थान विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रहा गतिरोध आखिरकार खत्म हो गया है। इस गतिरोध को खत्म करने में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है।

पिछले 6 दिनों से राजस्थान विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच चल रहा गतिरोध आखिरकार खत्म हो गया है। इस गतिरोध को खत्म करने में प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अहम भूमिका निभाई है। आज सीएम ने सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायकों से मुलाकात की और सदन में कहा की कोई भी माफी मत मांगो, मैं पूरे सदन से माफी मांगता हूं। सीएम शर्मा के ऐसा कहते ही दोनों पक्षों के विधायकों ने गतिरोध को खत्म कर दिया।
माफी को लेकर अड़े दोनों पार्टी के विधायक
गौरतलब है की ये गतिरोध भाजपा सरकार के मंत्री अविनाश गहलोत के एक बयान से शुरू हुआ था जिसमें उन्होने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को कांग्रेसियों की दादी कहकर संबोधित किया था। गहलोत के इस बयान पर विपक्ष के नेताओं ने आपत्ति जताई और हंगामा किया था। इस पर स्पीकर ने विपक्ष के 6 विधायकों को निलंबित कर दिया था। अब यहां पर बात आई माफी मांगने की। दोनों पक्षों के विधायक इस बात पर अड़ गए की दूसरी पार्टी माफी मांगे। कांग्रेस का कहना था की अविनाश गहलोत अपने बयान को लेकर माफी मांगे तो वहीं भाजपा का कहना था की कांग्रेस के विधायकों ने जो अमार्यादा सदन में दिखाई है, वे इसके लिए माफी मांगे।
सदन के बाहर चला डमी सदन
वहीं कांग्रेस के विधायकों ने सस्पेंड होने पर सदन के बाहर भी प्रदर्शन किया। कांग्रेस ने सदन के बाहर डमी सदन चलाया। जिसमें घनष्याम मेहर अध्यक्ष बने और कांग्रेस के अन्य विधायक सदन के सदस्य बने।
What's Your Reaction?






