आज से शुरू हुआ खाटू श्याम बाबा का लक्खी मेला, आज शाम 5 बजे से होंगे दर्शन
आज से खाटू श्याम बाबा का लक्खी मेला आरंभ हो गया है। 11 दिनों तक चलने वाले इस मेले को लेकर खाटू धाम में प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी हो गई है। मेले में सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम है। आज से मेला शुरू हुआ है और आज ही भक्त अपने श्याम बाबा के दर्शन नहीं कर पाएंगे।

फरवरी के अंतिम दिन यानि की आज से खाटू श्याम बाबा का लक्खी मेला आरंभ हो गया है। 11 दिनों तक चलने वाले इस मेले को लेकर खाटू धाम में प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी हो गई है। मेले में सुरक्षा को लेकर भी खास इंतजाम है। आज से मेला शुरू हुआ है और आज ही भक्त अपने श्याम बाबा के दर्शन नहीं कर पाएंगे। दरअसल, खाटूश्याम मंदिर कमेटी की ओर से साफ साफ सूचना दी गई है कि श्री श्याम प्रभु की विशेष सेवा पूजा और तिलक होने के कारण श्री श्याम प्रभु के दर्शन 27 फरवरी को रात दस बजे और अगले 28 फरवरी को शाम पांच बजे आम दर्शनार्थ बंद रहेंगे। यानि 28 फरवरी को अलसुबह से शाम पांच बजे तक लखदातार खाटू वाला बाबा मंदिर के पट आम लोगों के लिए बंद रहेंगे। लगभग 20 घंटे की अवधि तक दर्शन भी होंगे।
विभिन्न देशों से आए फूलों से सजा मंदिर
वहीं मेले में मंदिर परिसर को होलेंड, साउथ अफ्रीका, कोलंबिया, न्यूजीलैंड, चीन, इटली, बैंकाक के हाइडेंजिया, पिनोनोप्सी, इंपोशिया, डिशबर्ड, रेड बेरी, ऑर्चिड सहित 20 प्रकार की विभिन्न प्रजाती के फूलों सहित भारत के गुलाब, कार्निशियन, लीली एंथोरियम, एल्कोनिया, किशतिवाम सहित 65 किस्म के फूलों से सजाया जाएगा।
नहीं होंगे वीआईपी दर्शन
बड़ी बात ये है कि खाटू श्याम वीआईपी दर्शन पर रोक लगा दी गई है। यानि इस बार मेले में वीआईपी दर्शन की व्यवस्था पूरी तरह से बंद रहेगी। केवल वीवीआईपी प्रोटोकॉल वाले लोगों को ही यह सुविधा मिल सकेगी। इसके अलावा कांच की बोतलों में इत्र और कांटेदार गुलाब बेचने वालों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं मेले के दौरान पूरे जिले में डीजे बजाने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।
What's Your Reaction?






