राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को मिली जान से मारने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। मुख्यमंत्री शर्मा को जान से मारने की धमकी दूसरी बार मिली है और दोनों ही बार ये धमकी जेल से मिली है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी मिली है। मुख्यमंत्री शर्मा को जान से मारने की धमकी दूसरी बार मिली है और दोनों ही बार ये धमकी जेल से मिली है। शुक्रवार देर रात सीएम को धमकी मिलने के बाद पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई है और जिस नंबर से सीएम को धमकी मिली है जब उसकी लोकेशन ट्रैस की तो ये नंबर दौसा के श्यालावास में स्थित वशिष्ठ जेल का निकला। इसकी जानकारी तुरंत दौसा पुलिस कंट्रोल रूम को दी गई, जिसके बाद 4 थानों के पुलिस जाप्ते के साथ-साथ अधिकारी जेल में पहुंच गए। करीब 100 से अधिक जवानों देर रात वहां तलाशी अभियान चलाया और धमकी देने वाले को पकड़ लिया।
7 महीने में दूसरी बार मिली धमकी
यह पहली बार नहीं है जब मुख्यमंत्री को जेल से धमकी मिली हो। सात महीने पहले भी इसी जेल में बंद एक अन्य कैदी ने जयपुर पुलिस कंट्रोल रूम को फोन कर सीएम को जान से मारने की धमकी दी थी। तब भी पुलिस ने जेल में तलाशी अभियान चलाकर मोबाइल जब्त किए थे और इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। इससे पहले भी 13 महीने पहले जयपुर की सेंट्रल जेल से इसी तरह की धमकी दी गई थी। इस तरह की घटनाओं से यह स्पष्ट होता है कि जेलों में मोबाइल की घुसपैठ पर पूरी तरह से रोक नहीं लग पाई है।
What's Your Reaction?






