एक बार फिर किरोडी लाल मीणा ने छेड़ा फोन टैपिंग का राग, विपक्ष ने मांगा मुख्यमंत्री का इस्तीफा
किरोडी लाल मीणा के एक बार फिर फोन टैपिंग के बयान को लेकर विपक्षी राजस्थान सरकार पर हमलावर हो गए है। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा से इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहा की मुख्यमंत्री भजनलाल जी को अब अविलंब अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए या फिर वो राजस्थान की जनता को सच्चाई बताएं।

राजस्थान सरकार में मंत्री किरोडी लाल मीणा ने एक बार फिर से फोन टैपिंग होने का बयान दिया है। पहले भी जब किरोडी ने फोन टैपिंग की बात कही थी तो भाजपा ने उन्हें कारण बताओं नोटिस दिया था जिसका जवाब किरोडी दे चुके थे। अब एक बार फिर से खुले मंच से किरोडी ने कहा की फोन टैपिंग की बात को फिर से दोहराते हुए किरोड़ी ने कहा कि इंदिरा गांधी के राज में मेरे पीछे हरदम सीआईडी रहती थीं। मेरा टेलीफोन रिकॉर्ड होता था। पहले के अधिकारी अभी तक बैठे हैं, मेरा टेलीफोन रिकॉर्ड कर रहे हैं। आज भी फोन रिकॉर्ड हो रहा है। यह बात सही है। मुझे यह बात घर में बतानी चाहिए थी। इसी के साथ भ्रष्टाचार को लेकर मीणा ने कहा की छोटी से गलती हुई, लेकिन अगर कोई भ्रष्टाचार फैलाएगा, चाहे मेरा भाई क्यों न हो, उसको भी मैं छोड़ने वाला नहीं हूं।
जनता को सच्चाई बताएं मुख्यमंत्री- डोटासरा
वहीं किरोडी लाल मीणा के एक बार फिर फोन टैपिंग के बयान को लेकर विपक्षी राजस्थान सरकार पर हमलावर हो गए है। राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने सीएम भजनलाल शर्मा से इस्तीफा देने की मांग करते हुए कहा की मुख्यमंत्री भजनलाल जी को अब अविलंब अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए या फिर वो राजस्थान की जनता को सच्चाई बताएं। डोटासरा ने कहा की क्योंकि 15 दिन में ये दूसरी बार है जब भाजपा सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जी अपनी ही सरकार पर फोन टैपिंग और जांच एजेंसी सीआईडी पर जासूसी का गंभीर आरोप लगा रहे हैं।
भाजपा के अंतकर्लह की कीमत नहीं चुका सकती जनता
डोटासरा ने कहा की किरोड़ी जी 2 बार सरकार पर संगीन आरोप लगा चुके हैं, भाजपा संगठन आरोपों की पुष्टि कर चुका लेकिन फिर भी गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढ़म जी ने सदन में फोन टैपिंग से इनकार करके प्रदेश की जनता को गुमराह किया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी ये संगीन आरोप सीधे आप पर हैं क्योंकि गृह विभाग के आपके पास है, इसलिए आपकी अनुमति के बिना फोन टैपिंग नहीं हो सकती। भाजपा में भारी अंतर्कलह की कीमत प्रदेश की जनता नहीं चुका सकती और न ही आपके झूठे जवाब सुन सकती है। मुख्यमंत्री अपने पद से इस्तीफा दें।
What's Your Reaction?






