पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने भाजपा को बताया अहसान फरामोश, कांग्रेस को भी लिया आड़े हाथ
पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने कहा की भाजपा अहसान फरामोश है। डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा के साथ जो कुछ भी हो रहा है, वह गलत है। पिछली सरकार के खिलाफ 5 साल तक यदि किसी ने संघर्ष किया या फिर कोई लड़ा था, तो वह कोई और नहीं बल्कि सिर्फ डॉ. किरोड़ीलाल मीणा थे।

राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग का मामला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। हर रोज किसी नए नेता का इस मामले पर कोई नया बयान सामने आ रहा है। खासतौर पर विपक्ष इस मामले में काफी दिलचस्पी दिखा रहा है। अब पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने इस मामले पर टिप्पणी की है।
सच बोलने की हमेशा मिलती है सजा
पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने भाजपा पर निषाना साधते हुए कहा की भाजपा अहसान फरामोश है। डॉक्टर किरोड़ीलाल मीणा के साथ जो कुछ भी हो रहा है, वह गलत है। पिछली सरकार के खिलाफ 5 साल तक यदि किसी ने संघर्ष किया या फिर कोई लड़ा था, तो वह कोई और नहीं बल्कि सिर्फ डॉ. किरोड़ीलाल मीणा थे. लेकिन भाजपा अहसान फरामोश की एक जमात है और किरोड़ी मीणा के साथ जो हो रहा है वो एक पराकाष्ठा है। गुढ़ा ने कहा कि सच बोलने की सजा हमेशा मिलती है। यही सजा उन्हें भी गहलोत सरकार में मिली थी। अब यही सजा किरोड़ी मीणा को मिल रही है।
बीजेपी ने मीणा का किया अपमान
फोन टैपिंग मामले पर कांग्रेस नेता प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा की राजस्थान भाजपा के दर्द फोन टैपिंग से नहीं हुआ है। भाजपा के दर्द जब हुआ जब डॉ. किरोड़ी लाल जी ने यह सवाल किया की अवैध रूप से बीसलपुर से रोजाना 7 करोड़ की बजरी कौन निकाल रहा है ? खाचरियावास ने कहा की मैं डाॅ. किरोड़ी लाल मीणा के संघर्ष का सम्मान करता हूं लेकिन बीजेपी ने उनका अपमान किया है। इसी के साथ उन्होने कहा की अगर फोन टैप नहीं हो रहा है तो मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए। बीजेपी सरकार ये चाहती है की हम चाहें कुछ भी करें लेकिन हमारे सामने कोई कुछ नहीं बोले पर यहां ऐसा नहीं चलेगा।
What's Your Reaction?






