फोन टैपिंग मामले पर बोले पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कहा- मेरे जैसे भाव भजनलाल जी में क्यों नहीं?

राजस्थान के पूर्व सीएम गहलोत ने इस मामले पर कहा की मेरे समय में भी फोन टैपिंग के आरोप लगे थे, तो मैंने खुद ने सदन में खड़े होकर कहा था की किसी भी एमपी, एमएलए का ना तो कोई फोन टैप हुआ है, और ना कभी होगा।

Feb 13, 2025 - 17:30
Feb 13, 2025 - 17:33
 0  3
फोन टैपिंग मामले पर बोले पूर्व सीएम अशोक गहलोत, कहा- मेरे जैसे भाव भजनलाल जी में क्यों नहीं?

राजस्थान में किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग मामले पर विपक्ष लगातार भाजपा पर हमलावर है। आज राजस्थान के पूर्व सीएम अषोक गहलोत ने इस मामले पर कहा की मेरे समय में भी फोन टैपिंग के आरोप लगे थे, तो मैंने खुद ने सदन में खड़े होकर कहा था की किसी भी एमपी, एमएलए का ना तो कोई फोन टैप हुआ है, और ना कभी होगा। तो इस प्रकार से प्रदेष के मुख्यमंत्री जो की गृहमंत्री भी है, भजनलाल जी वो क्यों नहीं कहते है। उन्हें प्रदेषवासियों को ये स्पष्ट करना चाहिए की कोई फोन टैप नहीं हुआ किरोडीलाल मीणा जी का। 

राजस्थान में नहीं है फोन टैप की परंपरा 
उन्होंने कहा, फोन टैप की परंपरा राजस्‍थान में नहीं रही है। कानून भी अलाऊ नहीं करता है। एंटी सोशल एलिमेंट्स हो या जिन पर राजद्रोह का काम करने का आरोप हो उनके फोन टैप होते हैं। इसमें भी कोई अधिकारी फोन टैप नहीं कर सकता है, मिनिस्टर से परमिशन लेनी पड़ती है। इस केस में आउट ऑफ वे जाकर टेलीफोन टैप हुआ है, तो क्राइम सरकार ने किया है। इसको स्पष्ट कौन करेगा? मंत्री जवाहर सिंह हाउस के बाहर बोल रहे हैं। हाउस के अंदर क्यों नहीं बोल रहे हैं? इसका जवाब मुख्यमंत्री दें।

कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी बुधवार को इस मामले को गंभीर बताते हुए कहा कि फोन टैपिंग बहुत गंभीर अपराध है। चाहे यह पहले हुआ हो या अब हो रहा हो, इसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। कोई भी दोषी हो- नेता, अफसर या पुलिस अधिकारी, सबके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
पायलट ने आगे कहा था कि जब कोई विपक्ष का नेता या आम आदमी आरोप लगाता है, तब सरकार सफाई देती है। लेकिन अब तो खुद कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा कह रहे हैं कि उनका फोन टैप किया जा रहा है। ऐसे में सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए, लेकिन संगठन ही अपने मंत्री से जवाब मांग रहा है। यह अपने आप में विरोधाभासी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow