फोन टैपिंग मामलाः मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म का बड़ा बयान, अपने बयान से पीछे हटे किरोड़ी
राजस्थान में चल रहे फोन टैपिंग के मामले में अब बड़ा बयान सामने आया है। इस मामले पर भजनलाल सरकार में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने गुरुवार को दावा किया है कि, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा फोन टैपिंग वाले बयान पर पीछे हट गए हैं। मीणा ने खुद बताया है कि उनका फोन टैप नहीं हुआ है।

राजस्थान में चल रहे फोन टैपिंग के मामले में अब बड़ा बयान सामने आया है। इस मामले पर भजनलाल सरकार में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने गुरुवार को दावा किया है कि, कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा फोन टैपिंग वाले बयान पर पीछे हट गए हैं। मीणा ने खुद बताया है कि उनका फोन टैप नहीं हुआ है। ऐसे में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को इस मुद्दे पर सदन में जवाब देने की कोई आवश्यकता ही नहीं है। बेढ़म ने कहा, हमारी सरकार किसी विधायक या मंत्री का फोन टैप नहीं कराती है। फोन टैपिंग कांग्रेस की संस्कृति है।
फोन टैपिंग मामले पर पक्ष-विपक्ष हुआ आमने सामने
वहीं फोन टैपिंग के घमासान में अब पक्ष और विपक्ष आमने सामने आ गया है। किरोड़ी लाल मीणा के फोन टैपिंग मामले में पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने भी टिप्पणी कर भजनलाल सरकार पर निषाना साधा है। वहीं अब केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह षेखावत ने गहलोत के बयान पर पलटवार किया है।
जिन लोगों ने पाप किए, वे दूसरों को ना देखें
गजेंद्र सिंह षेखावत ने गहलोत पर निषाना साधते हुए कहा की केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा, अशोक गहलोत को फोन टैपिंग के बारे में चर्चा करने का नैतिक अधिकार नहीं है। उनके ओएसडी रहे लोकेश शर्मा ने दिल्ली के न्यायालय में कहा है कि फोन टैपिंग हुई थी और अशोक गहलोत ने फोन टैपिंग के बाद मुझे उसे लीक करने को कहा था। जिन लोगों ने इस तरह के पाप किए हैं वे अब दूसरों की तरफ दृष्टि उठाकर देखें, उन्हें कोई अधिकार नहीं है।
What's Your Reaction?






