जयपुर में भीषण सड़क हादसा, रोडवेज बस की टक्कर से 8 लोगों की मौत
जयपुर में गुरूवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रोडवेज बस ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई।

जयपुर में गुरूवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। रोडवेज बस ने एक कार को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रोडवेज बस का टायर फटने से बस बेकाबू हो गई थी जिसके कारण यह हादसा हो गया। हादसा इतना भीषण था की कार के परखच्चे ही उड़ गए। सभी मृतकों के षवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के घरों में मातम पसर गया है।
महाकुंभ जा रहे थे कार सवार
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रषासन भी पहुंचा। बताया जा रहा है की मरने वाले सभी लोग भीलवाड़ा के रहने वाले थे और महाकुंभ जा रहे थे। वहीं रोडवेज बस जयपुर से अजमेर जा रही थी। मौखमपुरा के पास अचानक बस का टायर फट गया जिसके कारण बेकाबू बस डिवाईडर पार कर गई और दूसरी तरफ से आ रही कार को टक्कर मार दी।
What's Your Reaction?






