केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा पहुंचे खाटूश्याम बाबा की षरण में
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भाजपा के प्रवेश वर्मा ने शिकस्त दी है। वहीं प्रवेश वर्मा अब राजस्थान के खाटू श्याम बाबा और सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे है। गौरतलब है की प्रवेश वर्मा का नाम दिल्ली के सीएम की रेस में हैं।

नई दिल्ली में भाजपा ने विधानसभा चुनावों में प्रचंड़ जीत हासिल की है। वहीं पिछले 10 सालों से दिल्ली पर राज करने वाले आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भाजपा के प्रवेश वर्मा ने शिकस्त दी है। वहीं प्रवेश वर्मा अब राजस्थान के खाटू श्याम बाबा और सालासर बालाजी के दर्शन करने पहुंचे है। गौरतलब है की प्रवेश वर्मा का नाम दिल्ली के सीएम की रेस में हैं।
मंदिर कमेटी ने किया सम्मानित
खाटू श्याम बाबा के दर्शन कर प्रवेश वर्मा ने कहा की मेरी जीत श्याम बाबा के आषीर्वाद से ही हुई है। इस दौरान मंदिर कमेटी के पदाधिकारियों ने प्रवेश वर्मा को श्याम दुपट्टा ओढ़ा कर और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। खाटू श्याम बाबा के दर्शन करने के बाद प्रवेश वर्मा चूरू में सालासर बालाजी महाराज के दर्शन किए। इस दौरान उनके समर्थकों ने उन्हें जीत की बधाई भी दी।
पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे है प्रवेष
आपको बता दे की प्रवेश वर्मा का पूरा नाम प्रवेश साहिब सिंह वर्मा है। भारतीय जनता पार्टी के सदस्य के रूप में , उन्होंने पश्चिमी दिल्ली के लिए दो बार सांसद के रूप में कार्य किया। 2014 में वे 16वीं लोकसभा के लिए चुने गए और 2019 में 17वीं लोकसभा के लिए दिल्ली के इतिहास में अब तक के सबसे अधिक अंतर से 578,486 मतों के अंतर से फिर से चुने गए । उन्होंने 2013 के विधानसभा चुनाव में महरौली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष सांसद योगानंद शास्त्री को हराया । परवेश वर्मा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं ।
What's Your Reaction?






