पेपर लीक मामले का हुआ भांडाफोड, 14 आरोपी गिरफ्तार
जयपुर पुलिस और एसओजी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा के पेपर लीक मामले का भांडाफोड़ कर दिया गया है।

जयपुर पुलिस और एसओजी ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन की ऑनलाइन परीक्षा के पेपर लीक मामले का भांडाफोड़ कर दिया गया है। इस मामले में पुलिस ने 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामलेे में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही आरोपियों के अन्य ठिकानों पर पुलिस की रेड जारी है।
परीक्षा केंद्रों से थी गिरोह की सांठगांठ
गौरतलब है की जयपुर पुलिस कमिष्नर और डीसीपी वेस्ट ने इस मामले की जानकारी दी है। पुलिस के अनुसार इस गिरोह ने विभिन्न परीक्षा केंद्रों से सांठगांठ कर सिस्टम को हैक कर के पेपर लीक किया है। यह गिरोह हाईटेक तरीकों से परीक्षा के पेपर लीक करता था जिससे अभ्यर्थी प्रभावित होते है।
What's Your Reaction?






