CTET दिसंबर 2024 के एग्जाम सिटी स्लिप जारी, एडमिट कार्ड भी जल्द होंगे रिलीज
सीटीईटी) दिसंबर 2024 के लिए टेस्ट सिटी स्लिप सीबीएसई द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। अभ्यर्थी इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

CTET: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) दिसंबर 2024 के लिए टेस्ट सिटी स्लिप केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा उपलब्ध करा दी गई है। परीक्षा के लिए रजिस्टर करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा केंद्र के शहर की जानकारी आधिकारिक वेबसाइट से देख और डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड परीक्षा से कुछ दिन पहले अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकेंगे।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब सुरक्षा और नकल रोकने के लिहाज से लगभग सभी सेंट्रल प्रतियोगी परीक्षाओं के एडमिट कार्ड परीक्षा के दिन से कुछ दिन पहले (लगभग 4-5 दिन पहले) ही रिलीज किये जाते हैं। CTET की परीक्षा 14 दिसंबर को आयोजित करवाई जाएगी जबकी एडमिट कार्ड 12 दिसंबर को रिलीज़ होंगे।
What's Your Reaction?






