अखिलेश यादव का बड़ा बयान, कहा- सरकार की सोची समझी रणनीति से हुई संभल हिंसा
अखिलेश ने कहा की संभल मामले में जो भी आरोपी है उनपर मुकदमा चलाया जाए। उन्होने कहा संभल हिंसा सरकार की सोची समझी साजिश के तहत हुई है।

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज संभल के मुद्दे पर बीजेपी पर जमकर बरसे। अखिलेश ने कहा की संभल मामले में जो भी आरोपी है उनपर मुकदमा चलाया जाए। उन्होने कहा संभल हिंसा सरकार की सोची समझी साजिश के तहत हुई है। इस मामले में जितने भी जिम्मेदार अधिकारी और पुलिस प्रशासन है उन्हें निलंबित किया जाना चाहिए। संभल के लोग हमेशा से भाईचारे के साथ रहते आए है लेकिन इस घटना के बाद वहां गोलीबारी चल गई।
ये दिल्ली और लखनऊ की लडाई है- अखिलेश
उन्होंने कहा कि सर्वे को लेकर संभल के मुस्लिमों ने तो धैर्य रखा, लेकिन अधिकारियों ने अपने प्राइवेट हथियारों से गोलियां चलाईं। सीओ ने लोगों से गालीगलौच की, लाठीचार्ज करवाया। अखिलेश ने संभल के डीएम और एसपी समेत प्रशासनिक अफसरों पर हत्या का केस दर्ज किए जाने की मांग की। साथ ही कहा कि ये लड़ाई संभल की नहीं, बल्कि दिल्ली और लखनऊ की हैं। उन्होने कहा की जो लोग हर जगह खुदाई करना चाहते है, एक दिन वे देश की सौहार्द्रता और भाईचारे को खो देंगे।
वहीं बांग्लादेश नरसंहार पर अखिलेश ने कहा की भारत सरकार को इस बारे में सोचना चाहिए। ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए, अगर वे हमारे संतों का सम्मान नहीं कर सकते तो वे एक मजबूत सरकार होने का दावा कैसे कर सकते है।
What's Your Reaction?






