महाराष्ट्र के हुए देवेंद्र फडणवीस, पीएम मोदी के सामने ली सीएम पद की शपथ
देवेंद्र फडणवीस ने आज पीएम मोदी समेत कई नेताओं, मुख्यमंत्रियों, उद्योगपतियों, कलाकारों समेत कई लोगों के सामने महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले ली है।

देवेंद्र फडणवीस ने आज पीएम मोदी समेत कई नेताओं, मुख्यमंत्रियों, उद्योगपतियों, कलाकारों समेत कई लोगों के सामने महाराष्ट्र के सीएम पद की शपथ ले ली है। मुंबई के आजाद मैदान में फडणवीस ने सीएम पद की शपथ ली। वहीं एनसीपी प्रमुख अजित पवार और एकनाथ शिंदे ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली। पीएम मोदी ने सभी को बधाई दी। फडणवीस ने आज तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है।
महाराष्ट्र के लिए अभी करना है बहुत काम- अमृता फडणवीस
वहीं शपथ ग्रहण समारोह से पहले फडणवीस की पत्नी अमृता मीडिया से रूबरू हुई। अमृता ने कहा की आज बहुत खुशी का दिन है, देवेंद्र जी छठी बार विधायक बने हैं और आज वे तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे लेकिन अभी उन्हें महाराष्ट्र के लिए बहुत काम करना है और हम सबको उसमें उनका साथ देना है, तो यह हमारी जिम्मेदारी है। लाड़की बहना एक बहुत ही सुंदर योजना रही है, जिसमें सभी बहनें देवेंद्र जी, महायुति के साथ जुड़ी हैं।
What's Your Reaction?






