जनता के सेवक Jitendra Singh Shunty हुए आप के, देश विदेश में है काफी प्रसिद्ध
समाजसेवी Jitendra Singh Shunty ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इससे पहले शंटी शाहदरा सीट से बीजेपी की विधायक भी रह चुके है।

समाजसेवी Jitendra Singh Shunty ने आज आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इससे पहले शंटी शाहदरा सीट से बीजेपी की विधायक भी रह चुके है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शंटी को आप की सदस्यता दिलाई। बता दे शंटी शहीद भगत सिंह फाउंडेशन के अध्यक्ष है। वहीं कोविड के दौरान उनकी ओर से की गई सेवा के लिए 2021 में उन्हें पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित भी किया गया। वहीं शंटी शहीद भगत सिंह सेवा दल नाम के गैर सरकारी संगठन के संस्थापक भी है। ये दल हिंदू और सिख परंपरा के अनुसार लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करता है। समाज सेवा के लिए शंटी देश-विदेश में काफी प्रसिद्ध है। वे अब तक 100 से भी ज्यादा बार रक्तदान दे चुके है।
फिर से मिला जनसेवा का मौका- जितेंद्र सिंह शंटी
आम आदमी पार्टी जॉइन करने के बाद जितेन्द्र सिंह शंटी ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल का आभारी हूं। राजनीति से बहुत दूर जा चुका था, लेकिन कोरोना काल में परमात्मा ने मुझे जनसेवा करने का मौका दिया। एक दिन अरविंद केजरीवाल का फोन आया और उन्होंने कहा कि आप लावारिस शवों का अंतिम संस्कार करते हैं। उन्होंने भी इस यज्ञ में आहुति देने की इच्छा जताई। उस समय कुछ कह नहीं पाया। अब मैं अपने परिवार और चाहने वालों के साथ मिलकर फैसला लेकर राजनीति में आया हूं। एक बार फिर जनसेवा करने का मौका मिला है। मेरी और अरविंद केजरीवाल की एक जैसी बात यह है कि हम दोनों ही भगत सिंह की विचारधारा पर चलते हैं।
What's Your Reaction?






