Rajasthan Election 2024: भाजपा- कांग्रेस के बीच कांटे की टक्कर, निर्दलीयों की किस्मत भी दांव पर
राजस्थाान में सात सीटों पर 69 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी और बीएपी समेत कई दल और निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।

राजस्थाान में सात सीटों पर 69 उम्मीदवार मैदान में हैं। भाजपा, कांग्रेस, आरएलपी और बीएपी समेत कई दल और निर्दलीय उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इनमें में कुछ सीटों पर मुख्य मुकाबला सत्ताधारी बीजेपी और विपक्षी पार्टी कांग्रेस के बीच माना जा रहा है। वहीं कुछ सीटों पर मामला त्रिकोणीय नजर आता है। आपको बता दे की बुधवार को शाम 5 बजे तक सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 64.82 फीसदी मतदान हुआ है। वहीं अलवर जिले के रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 71.45 प्रतिशत मतदान में हुआ है।
आपको बता दे की खींवसर, चैरासी, सलूंबर, झुंझुनू और देवली उनियारा विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. जबकि दौसा और रामगढ़ विधानसभा सीट पर बीजेपी-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है।
आदिवासी सीट पर है कड़ा मुकाबला
दौसा थोड़ा टाइट है। यहां पर बराबर की टक्कर है। आदिवासी सीट चैरासी मुकाबला कड़ा है। बीजेपी सुशील कटारा और उनके परिवार को टिकट देती थी, मगर इस बार कटारा परिवार का टिकट काटकर सीमलवाड़ा के प्रधान कारीलाल ननोमा को प्रत्याशी बनाया है. उसी तरह से कांग्रेस ताराचंद भगौरा या उनके परिवार को टिकट दिया करती थी, मगर कांग्रेस ने भी युवा सरपंच महेश रोत को प्रत्याशी बनाया है. भारत आदिवासी पार्टी ने भी पार्टी में युवा अनिल कटारा को प्रत्याशी बनाकर मुकाबले को रोमांचक और त्रिकोणीय बना दिया है। बाप ज्यादा मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
सलूंबर में भाजपा का इमोशन कार्ड
झुंझुनूं भाजपा से राजेन्द्र भांबू, कांग्रेस से सांसद बृजेन्द्र ओला के बेटे अमित ओला मैदान में है। वहीं, पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा भी निर्दलीय चुनाव लड़ रहे है। कांग्रेस आगे बताई जा रही है हालांकि गुढा के तीसरे स्थान पर रहने की संभावना है...उनियारा में भाजपा कांग्रेस में जोरदार टक्कर है। तो वहीं खींवसर आरएलपी का गढ़ है। आरएलपी के सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल भी अपनी पत्नी कनिका बेनीवाल की जीत हो सकती है। सलूंबर में सहानुभूति वोट के भरोसे बीजेपी आगे बताई जा रही है। रामगढ़ में कांग्रेस आगे बताई जा रही है।
मतदान के बीच निर्दलीय प्रत्याशी ने एसडीएम को मारा थप्पड़
इसी बीच देवली उनियारा में मतदान के बीच नरेश मीणा ने अपना आपा खो दिया। निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा ने मतदान केंद्र पर मालपुरा एसडीएम अमित चैधरी को सबके सामने थप्पड़ मार दिया। यह घटना उनियारा उपखंड के समरावता बूथ की बताई जा रही है।
What's Your Reaction?






