Tulsi Gabbard: मिलिए उस तुलसी से जो अपने आंगन की ही नहीं बल्कि Trump और पूरे America की हैं खास
Tulsi Gabbard चार बार अमेरिकी सांसद रह चुकी है। 2020 में वह राष्ट्र्पति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार भी थी। तुलसी अमेरिका की पहली हिंदु सांसद है।

दिल्ली
America के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति Donald Trump ने मैट गेट्ज और मार्को रुबियो के साथ ही तुलसी गबार्ड को भी अपनी कैबिनेट में जगह दी है. वह यूएस कांग्रेस की पहली हिंदू सदस्य हैं, जिनको राष्ट्रीय खुफिया निदेशक बनाया गया है। ट्र्ंप ने कहा की मुझे यह ऐलान करते हुए बेहद खुशी हो रही है की पूर्व सांसद लेफ्टिनेंट कर्नल Tulsi Gabbard डीएनआई के रूप में अपनी सेवाएं देंगी। ट्रंप ने तुलसी गबार्ड की पिछले दो दशकों में अमेरिका और वहां करने वालों की स्वतंत्रता के लिए लड़ने के लिए प्रतिबद्धता की भी जमकर तारीफ की।
तुलसी ने ट्र्ंप को दिया धन्यवाद
वहीं तुलसी ने भी ट्र्ंप को धन्यवाद देते हुए कहा की अमेरिकी लोगों की सुरक्षा, संरक्षा और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए आपके मंत्रिमंडल के सदस्य के रूप में सेवा करने का अवसर देने के लिए धन्यवाद। तुलसी ने यह काम करने के लिए काफी उत्सुकता भी दिखाई।
कौन है Tulsi gabbard
आपको बता दे की तुलसी गबार्ड चार बार अमेरिकी सांसद रह चुकी है। 2020 में वह राष्ट्र्पति पद के चुनाव के लिए उम्मीदवार भी थी। तुलसी अमेरिका की पहली हिंदु सांसद है। अमेरिका सामोआ में जन्मी तुलसी की माता भारतीय है। वहीं उनके पिता सामोआ और यूरोपिय वंश के है। तुलसी के परिवार में हिंदू धर्म में काफी रूचि रखी जाती है इसलिए उनका नाम तुलसी रखा गया।
What's Your Reaction?






