उत्कर्ष कोचिंग सेंटर मामले में सरकार की प्रतिक्रिया आई सामने
राजस्थान के जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर छात्र-छात्राओं के बेहोश होने के मामले में अब सरकार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उच्च शिक्षामंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा की इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।

राजस्थान के जयपुर में उत्कर्ष कोचिंग सेंटर पर छात्र-छात्राओं के बेहोश होने के मामले में अब सरकार की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। उच्च शिक्षामंत्री प्रेमचंद बैरवा ने कहा की इस मामले में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस मामले में नगर निगम और एफएसएल की जांच भी जारी है।
बच्चों के बेहोश होने का कारण नहीं पता चला
गौरतलब है की उत्कर्ष कोचिंग सेंटर में एक अजीब गंध के कारण बच्चे बेहोश हो गए थे। फिलहाल ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है की बच्चे के बेहोश होने का क्या कारण है। कहा जा रहा है सीवर लाइन की गंध के कारण बच्चे बेहोश हुए है। वहीं नगर निगम के एक अधिकारी ने कहा की क्लास में कोई बच्चा कोई स्प्रे ले आया होगा जिसके कारण यह घटना घटित हुई है। महेश नगर थाने की एसएचओ कविता शर्मा ने कहा की कोचिंग क्लास के उपर किचन है जिसमें कुक ने तडका लगाया था, उसकी गंध से बच्चों का दम घुट गया और वे बेहोश हो गए।
बिल्डिंग को किया गया सीज
फिलहाल मामले की जांच जारी है। जांच होने तक बिल्डिंग को सीज किया गया है। उच्च शिक्षा मंत्री ने कहा की मामले में जांच कमेटी बनाकर रिपोर्ट तैयार की जाएगी। प्रेमचंद बैरवा ने कहा की इस मामले में सख्ती दिखाई जाएगी। मामले में कोई भी लीपापोती नहीं होगी। मामले में कोचिंग सेंटर पर भी एक्शन होगा।
What's Your Reaction?






