राजस्थानवासियों को आज मिलने वाली है कई सौगातें
राजस्थान में भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने वाला है। ऐसे में अब राजस्थानवासियों को कई सौगातें मिलने वाली है।

पिछले कुछ सालों से इआरसीपी का मुद्दा राजस्थान में जोरों पर है लेकिन आज राजस्थान के 21 जिलों में पानी की समस्या खत्म होने वाली है। आज पीएम मोदी राजस्थावासियों को कई सौगात देने वाले है। जयपुर में आयोजित होने वाला एक वर्ष परिणाम उत्कर्ष कार्यक्रम में पीएम मोदी राजस्थानवासियों की पानी, बिजली समेत कई समस्याओं का समाधान करने वाले है।
46300 करोड़ रूपये से अधिक की परियोजनाओं का होगा उद्घाटन
गौरतलब है की राजस्थान में भजनलाल सरकार का एक साल पूरा होने वाला है। ऐसे में अब राजस्थानवासियों को कई सौगातें मिलने वाली है। पीएम मोदी आज जयपुर में वाटिका रोड़ स्थित आयोजित कार्यक्रम में बिजली, पानी, सड़क, रेलवे से जुड़ी 46300 करोड़ रुपये से अधिक की 24 परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा पार्वती-कालीसिंध-चंबल पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना (च्ज्ञब्-म्त्ब्च्) का उद्घाटन भी करेंगे. इस परियोजना के तहत 11 नदियों को जोड़ा जाएगा, जिसके बाद राजस्थान के 21 जिलों में दशकों से बना जल संकट समाप्त हो जाएगा. यानी आज से इन 21 जिलों के लोगों को पीने और फसलों की सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा।
What's Your Reaction?






