भारत मोबिलिटी एक्स्पो 2025 का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आप कल्पना करें को जब भारत विश्व की सबसे बड़ी तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा, तब भारत का ऑटो मार्केट कहां होगा। विकसित भारत की यात्रा मोबिलिटी सेक्टर की भी अभूतपूर्व विस्तार की यात्रा होने वाली है।

Jan 17, 2025 - 13:39
 0  43
भारत मोबिलिटी एक्स्पो 2025 का पीएम मोदी ने किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्स्पो 2025 का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा की इस वर्ष भारत मोबिलिटी एक्सपो का दायरा काफी बढ़ गया है। पिछली बार 800 से ज्यादा एक्जीबिटर ने हिस्सा लिया, 1.5 लाख से ज्यादा लोगों ने विजिट किया। इस बार भारत मंडपम के साथ-साथ द्वारका के यशोभूमि और ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर में भी ये एक्सपो चल रहा है।

जल्द ही होने वाली है कई गाड़ियां लाॅन्च 
पीएम मोदी ने कहा की आने वाले 5-6 दिनों में बहुत बड़ी संख्या में लोग यहां आएंगे। अनेक नई गाड़ियां भी यहां लॉन्च होने वाली हैं। ये दिखाता है कि भारत में मोबिलिटी के भविष्य को लेकर कितनी पाॅजिटिविटी है। पीएम ने कहा की मुझे याद है कि मैंने मोबिलिटी से जुड़े एक कार्यक्रम में 7 सी के विजन की चर्चा की थी। हमारे मोबिलिटी साॅल्यूषन ऐसे हों, जो काॅमन हो, कनेक्टेड हो, कन्विनिएंट हो, कन्जक्षन फ्री हो, चार्जड हो, क्लीन हो और कटिंग ऐज हो। 

भारत है दुनिया की पांचवी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था 
इसी के साथ प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, भारत आज दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। आप कल्पना करें को जब भारत विश्व की सबसे बड़ी तीन अर्थव्यवस्थाओं में शामिल होगा, तब भारत का ऑटो मार्केट कहां होगा। विकसित भारत की यात्रा मोबिलिटी सेक्टर की भी अभूतपूर्व विस्तार की यात्रा होने वाली है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow